twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आखिर कहां है अजय देवगन?

    By Staff
    |

    अपने गंभीर और तेज़ तर्रार संवादों से दर्शकों को अचंभित कर देने वाले अजय देवगन की दो फिल्में जनवरी में रिलीज़ होने जा रही हैं. पहली फिल्म राजकुमार संतोषी की 'हल्ला बोल" और दूसरी रोहित शेट्टी की 'संडे". इन दोनों फिल्मों से न सिर्फ अजय को उम्मीदें हैं बल्कि दर्शकों को भी इन दोनों फिल्मों का काफी इंतज़ार है. ऐसे में हर फिल्म को अजय की ज़रुरत है.

    फिल्म 'लज्जा" से राजकुमार संतोषी ने अजय देवगन में जो विश्वास दिखाया है वह आज तक कायम है. सिर्फ यही फिल्म नहीं बल्कि अपनी आगामी सभी फिल्मों में राज जी ने अजय को अपना हमसफर बना रखा है. मगर कहते हैं ना बॉलीवुड में दोस्ती और दुश्मनी लंबे समय के लिए नहीं होती. कम से कम 'हल्ला बोल" के प्रोमोशन में अजय देवगन का दिलचस्पी न लेना तो इसी बात की तरफइशारा करते हैं कि अजय किसी बात से राज जी से नाराज़ हैं मगर वह बात क्या है यह खुद राज जी भी नहीं जानते.

    कुछ लोगों का कहना है कि अजय इन दिनों अपनी फिल्म 'यू मी और हम" के शूटिंग में व्यस्त है इसलिए वह इस फिल्म के लिए वक़्त निकाल पाने में नाकामयाब हो रहे हैं. मगर प्रश्न यह उठता है कि ऐसी ही बात है तो अजय रोहित शेट्टी की फिल्म 'संडे" के लिए कैसे वक़्त निकाल रहे हैं.

    यही नहीं अपनी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए राज जी ने इस फिल्म में दिखाए गए नुक्कड नाटक का फंडा अपनाने का सोचा है. इसके लिए कुछ शहर जैसे दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद, कलकत्ता, भोपाल तथा मुंबई के जुहू बीच का चयन किया गया है. पांच जनवरी से दिल्ली से शुरू होने वाले नुक्कड नाटक का समापन दस जनवरी (फिल्म रिलीज़ से एक दिन पहले) को मुंबई के जुहू बीच पर होगा.

    राज जी के अनुसार फिल्म के सारे सितारे अपनी सहूलियत के अनुसार वहां जाएंगे. वे इस नुक्कड नाटक का हिस्सा नहीं बनेंगे बल्कि वहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराएंगे. आज से शुरू होने वाले इस नुक्कड नाटक की शुरूआत होगी विद्या बालन तथा पंकज कपूर की उपस्थिति से. मगर अजय की हरकतों को देखते हुए हमें लगता है सिर्फ शुरूआत ही नहीं इसका समापन भी विद्या और पंकज कपूर की उपस्थिति से होगा. अब इसे फिल्म का दुर्भाग्य कहें, राज जी का दुर्भाग्य कहें या दर्शकों का दुर्भाग्य कहें जो अजय को अपने बीच देख पाने से चूक जाएंगे.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X