twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    भाड़ में गए 400 करोड़...पद्मावती को सबसे बड़ा JHATKA...ना 2017 में ना 2018 में!

    |

    पद्मावती के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और ये हर स्तर पर दुखद है। अभी तक माना जा रहा था कि फिल्म 14 फरवरी को रिलीज़ हो सकती है लेकिन अब पांच राज्यों ने फिल्म पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। यानि कि फिल्म रिलीज़ ही नहीं होगी ना 2017 में ना 2018।

    Recommended Video

    Padmavati Controversy: Film sent back by Censor Board, release likely to be delayed | FilmiBeat

    हालांकि राज्यों से बातचीत करने की पूरी कोशिश की गई है लेकिन सब नाकाम रही है। पद्मावती मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में बैन की जा चुकी है।

    more-trouble-for-padmavati-not-releasing-anytime-soon-banned-in-five-states

    ऐसे में अगर सीबीएफसी फिल्म को पास भी करता है तो भी ये राज्य फिल्म रिलीज़ करने को तैयार नहीं है और हर राज्य की फिल्म को लेकर अपनी कुछ डिमांड्स हैं।

    अब दिक्कत ये है कि अगर हर मुख्यमंत्री के हिसाब से फिल्म बनने लगेगी तब तो इस देश में फिल्म बनाना काफी मुश्किल होगा। पद्मावती से 400 करोड़ के बिज़नेस की उम्मीद की जा रही थी।

    लेकिन अब जब फिल्म की रिलीज़ ही मुश्किल कर दी जा रही है, 280 करोड़ की इस फिल्म के लिए सब कुछ मुश्किल लग रहा है। वहीं ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है और वहां फिल्म 1 दिंसबर को रिलीज़ हो रही है।

    वैसे, पद्मावती के अलावा, कई और फिल्मों पर भी धर्म के नाम पर काफी बवाल मचाया गया है -

    English summary
    More Trouble for Padmavati, not releasing anytime soon
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X