twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सेक्‍स रैकेट में फंसी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मिस्‍टी का बड़ा खुलासा, नौकरानियों ने फंसाया

    |

     Misti Mukherjee porn CDs controversy
    मुंबई। घर में सेक्‍स रैकेट चलाने और नई-नई मॉडल्‍स को बहला-फुसला कर उनकी ब्‍लू फिल्‍म बनाने के आरोप में पूछताछ के लिये हिरासत में ली गई बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मिस्‍टी मुखर्जी ने पूरे मामले को अब एक नया मोड़ दे दिया है। मिस्‍टी ने आरोप लगाया है कि उसके घर में काम करने वाली नौकरानियों ने उनके परिवार को इस मामले में फंसाया है।

    आगे की बात करने से पहले आपको मामले की बारे में बताते चलें कि मिस्‍टी जिस घर में पिछले 9 सालों से रह रही थी उस घर से पुलिस को 2.5 लाख सेक्‍स सीडियां मिली हैं। ये घर बेस्‍ट के जीएम और आईएस अधिकारी ओपी गुप्ता का है और उन्‍होंने मिस्‍टी के पिता चंद्रकांत मुखर्जी को 80,000 प्रतिमाह रूपये पर किराये पर दे रखा था।

    इस पूरे मामले में अब मिस्टी मुखर्जी ने दावा किया है कि उनका परिवार नया साल मनाने के लिए गोवा गया था। घर पर सिर्फ नौकरानियां थी। उन्होंने घर में पड़ा कैश और ज्वैलरी चुरा ली। एक समाचार पत्र से बात करते हुए मिस्‍टी ने बताया कि उन्होंने घर में आने और जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए फ्लैट के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। जब उनका परिवार 2 जनवरी को गोवा से लौटा था। हमने देखा कि घर में सामान बिखरा हुआ था। बकौल मिस्टी जब मैंने लॉकर देखा तो ज्वैलरी और एक लाख रूपए गायब थे।

    मिस्‍टी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज ब्लैंक थे। कैमरों में कोई रिकॉर्डिग नहीं थी। मैं इस बारे में चारों नौकरानियों से बात की तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। घटना के बारे में दो दिन तक कोई जानकारी नहीं मिली तो मैं शिकायत दर्ज कराने के लिए ओशिवारा पुलिस स्टेशन जा रही थी लेकिन तभी पुलिस ने मेरे घर पर छापा मार दिया। मिस्टी मुखर्जी का आरोप है कि नौकरों ने अपने अपराध से ध्यान हटाने के लिए पुलिस को सेक्स सीडी के बारे में शिकायत कर दी। जिस दिन पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा था तब से चारों नौकरानियां गायब हैं।

    English summary
    Almost 20-days after 2.5 lakh porn CDs and DVDs were recovered from the actress Misti Mukherjee's rented apartment in Mumbai, she has said that her family's servants framed them.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X