twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

    By Shweta
    |

    कुछ दिनों पहले मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी चिल्लर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने मानुषी चिल्लर और पूरे परिवार को बधाई दी।पीएम ने मानसी से देश में मेडिकल के हालात के बारे में चर्चा की। मेडिकल की स्टूडेंट मानुषी, दवाओं पर आधारित पढ़ाई कर रही हैं और वह भारत में दवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर काम करना चाहती हैं।

    मानुषी चिल्लर ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया और अपने प्लान के ऊपर बातें की। नरेंद्र मोदी खुद भी मानुषी चिल्लर से काफी प्रभावित हुए और कहा कि "बेटी ने देश का नाम रोशन किया है।"

    miss-world-2017-manushi-chhillar-meets-prime-minister-narendra-modi

    नरेंद्र मोदी ने कहा कि फिलहाल तो वो कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगी लेकिन इसके बाद वो अपनी ऊर्जा और देश से जुड़ी योजनाओं में लगाएं। नरेंद्र मोदी ने मानुषी चिल्लर के परिवार को भी ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

    आपको बता दें कि मानुषी चिल्लर 17 सालों बाद भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड बनी हैं। आखिरी बार प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं। मानुषी को लगातार बॉलीवुड में लॉन्च किए जाने की बात की जा रही है हालांकि उन्होंने अपने डेब्यू को लेकर अबतक कुछ नहीं कहा है।

    English summary
    Miss World 2017 Manushi Chhillar meets Prime Minister Narendra Modi.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X