twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    70 के अमिताभ ...बेमिसाल, बेहतरीन और लाजवाब

    |

    बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का आज जन्म दिन है। पूरा राष्ट्र आज उन्हें बधाईयां देने में जुटा हुआ है। 70 साल के अमिताभ ने अपने अभिनय से अपनी उम्र को भी अपने कद के आगे बौना साबित कर दिया है। उनके व्यक्तित्व में जीवन के वो सारे रंग हैं, जिन्हें पाने के लिए इंसान को सदियां लग जाती हैं। आर बाल्की नजरों में तो वो संपूर्ण तो हैं ही वहीं अपने परिवार की नजर में भी वो सम्मानित व्यक्ति हैं।

    Amitabh Bachchan
    अमिताभ का संयमित और आदर्श जीवन ही है जो उन्हें अपने समकालीन कलाकारों से अलग करता है जिसका ताजा उदाहरण है कि उनसे उम्र में छोटे लोग या तो काम से संन्यास ले चुके हैं या फिर खटिया पर आखिरी सांस गिन रहे हैं। जबकि अमिताभ आज भी हॉट सीट पर बैठे लोगों को हॉट लगते हैं।

    ऐसा नहीं है कि अमिताभ को सफलता किसी जादूई छड़ी के चलते मिली है बल्कि इसके पीछे उनकी दिन-रात की कड़ी मेहनता है जिसके चलते 6 फुट 2 इंच का लंबा इंसान आज सदी का महानायक बन गया है। वो एक बेमिसाल एक्टर, अच्छे विलेन, आदर्श पति, आइडल पिता, सम्मानीय ससुर, उत्कृष्ठ प्रस्तोता और एक बहुत अच्छे भारतीय हैं। दर्शकों के स्नेह को अपने कैरियर का बेस्ट अवार्ड मानने वाले अमिताभ ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार शामिल है।

    उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है। अगर उनके सार्थक अभिनय की बात करने लग जायेंगे कि तो शायद एक सदी बीत जाये। बस इतना कहा जा सकता है कि अमिताभ बेमिसाल, बेहतरीन और लाजवाब है। सदी के इस महानायक को वनइंडिया परिवार भी ढ़ेरो शुभकामनाएं देता है कहता है हैप्पी बर्थ डे अमिताभ।

    जरुर देखें: अमिताभ बच्‍चन का शानदार कार कलेक्‍सन
    हमारे जरिये आप भी सदी के इस महानायक को जन्मदिन का शुभकामनाएं दे सकते हैं। अपनी बधाई नीचे लिखे कमेंट बॉक्स में दर्ज कराएं। साथ ही बताइये कि अमिताभ की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा अच्छी लगती है?

    English summary
    ega Star Amitabh Bachchan Turns 70 Today.He first gained popularity in the early 1970s as the angry young man of Hindi cinema, and has since become one of the most prominent Actor in the history of Indian cinema.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X