twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    तीन साल से सिखाना चाहिए लड़कियों को सेल्फ डिफेंस- रानी मुखर्जी

    |

    अपनी आने वाली फिल्म मर्दानी को लेकर रानी मुखर्जी बेहद उत्साहित हैं। रानी का कहना है कि ये फिल्म हर एक महिला, लड़की के अंदर की मर्दानी को जगाएगी। रानी मुखर्जी मर्दानी में एक पुलिस इँस्पेक्टर शिवानी शिवाजी राव का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर से लोग बेहद प्रभावित हैं यहां तक कि कई शहरों में तो लड़कियां रानी मुखर्जी की ही तरह अब लड़कों के छेड़ने पर डरने की बजाय डटकर खड़ी हो जाती हैं।

    हाल ही में वनइंडिया के साथ हुए अपने इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने कहा "हम ऐसे देश में रहते हैं जहां पर लड़किों को बचपन से ही सिखाया जाता है कि उन्हें चुप रहना चाहिए। उनके आस पास जो भी हो रहा है उसे इग्नोर करने की कोशिश करनी चाहिए। हर घर में लड़कियों के साथ, महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है लेकिन वो चुप रहती हैं। मर्दानी से मैं चाहती हूं कि हर महिला अपने अंदर की मर्दानी को पहचान और उसे बाहर निकाले।"

    "मुझे लगता है कि वो वक्त आ गया है कि हम सभी महिलाएं, लड़कियां अपनी ताकत को पहचानें और आगे आकर अपनी आवाज उठाएं। अपनी आने वाली पीढ़ी को भी महसूस कराएं कि वो किसी से कम नहीं हैं। अपनी बेटियों को पढ़ाएं और साथ ही तीन साल की ही उम्र से उन्हें सेल्फ डिफेंस की शिक्षा दें। सरकार को हमारे स्कूलों में सेल्फ डिफेंस की शिक्षा कंपलसरी करनी चाहिए। 18 साल की उम्र तक वो इस लेवल तक पहुंच जाएगी कि कोई भी लड़का उसे कुछ कहने से पहले हजार बार सोचेगा।

    English summary
    Rani Mukherjee says we should educate our daughters self defense from the age of 3 and then when she will become 18 years old no guy will have the courage to tease her. Rani wants her movie Mardaani to bring out mardaani from every single girl.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X