twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    यूनिसेफ के यूथ कैंपेन से जुड़ीं पृथ्वीराज से डेब्यू कर रहीं मानुषी छिल्लर, युवाओं को लेकर कही ये बात

    |

    बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर पृथ्वीराज में सुपरस्टार अक्षय कुमार के अपोजिट कास्ट की गई पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए सबसे बड़ा लॉन्च मिलने जा रहा है, और अब यूनिसेफ ने उन्हें एक ऐसा यूथ कैम्पेन चलाने के लिए राजी कर लिया है, जो भविष्य के भारत की कल्पना करता है।

    सेल्फ-मेड यंग एचीवर मानुषी इस 'यूवाह' पहल के बारे में बता रही हैं, "यूथ एक चिंगारी की तरह हैं, जो दीयों को रोशन कर सकते हैं। हम ही भविष्य हैं और आज हम जो कुछ भी बोएंगे, भविष्य में उससे बहुत अधिक काटेंगे। भारत में 300 मिलियन से अधिक युवा मौजूद हैं। उन्हें काम पर विदेश भेजने और उनको इसी सिलसिले की नागरिकता हासिल करने लायक बनाने से भारत के प्रोग्रेस करने की संभावना असीमित हो जाएगी।"

    Manushi Chhillar

    हमारे देश के लिए प्रियंका चोपड़ा के 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का ताज जीतने वाली मानुषी ने आगे से युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़कर भारत की कायापलट करने वाला अहम लक्ष्य प्राप्त करने का पूरा रोडमैप पेश किया है।

    एक्ट्रेस का कहना है, "युवाओं को प्रभावी चेंज-मेकर्स के रूप में शामिल करते हुए उनको 21वीं सदी के हुनर और आजीविका के अवसरों के साथ जोड़ने की सख्त जरूरत है। युवा लोग सबसे जरूरी समस्याओं का हल निकालने के लिए नए-नए आइडिया और एक नया ही आउटलुक पेश करते हैं। हमें उनके विचारों को आगे बढ़ाने वाले प्लेटफॉर्म उन्हें उपलब्ध कराने ही होंगे।"

    वह आगे बताती हैं, "मिस वर्ल्ड में भाग लेते वक्त मैंने भी कुछ ऐसा ही अनुभव किया था। वहां हर व्यक्ति कोई भी आइडिया पेश कर सकता था- चाहे बड़ा हो या छोटा; और उस आइडिया को साकार करने के लिए जरूरी संसाधन रखने वाले संगठन उनका सहयोग व समर्थन करने के लिए आगे आ जाते थे। इससे न केवल समूचे समाज को मदद मिलती है, बल्कि युवा व्यक्ति के लिए यह एक सीखने लायक अनुभव भी होता है।"

    आयुष्मान खुरान और रकुल प्रीत सिंह की 'डॉक्टर जी' फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, डिटेलआयुष्मान खुरान और रकुल प्रीत सिंह की 'डॉक्टर जी' फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, डिटेल

    अपनी बात समाप्त करते हुए मानुषी कहती हैं, "बहुत लंबे अरसे से वयस्क लोग युवाओं के फैसले करते चले आ रहे हैं। अब समय आ गया है कि युवाओं को डिसीजन-मेकिंग में; खास तौर पर उनके और उनके भविष्य के बारे में लिए जाने वाले फैसलों में शामिल किया जाए।"

    मानुषी की पृथ्वीराज 21 जनवरी, 2022 को दुनिया भर के थिएटरों में रिलीज होगी।

    English summary
    Manushi Chhillar associated with UNICEF's youth campaign, said- 'Must include youth in their future decision-making'
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X