twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    महान गायक मन्ना डे के टॉप टेन गाने..

    |

    आज संगीत की दुनिया के महान गायक मन्ना डे ने दुनिया को अलविदा कह दिया।जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी है। सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने मन्ना डे के निधन पर शोक जाहिर किया है। तो वहीं बंगाल की आवाज कहे जाने वाले मन्ना डे के जाने से बंगाल भी दुखी है। बंगाली गायक आरती मुखर्जी ने कहा कि मन्ना डे जैसा ना कोई था और ना ही कोई होगा, यह हिंदी और बंगाली सिनेमा के लिए अपूर्णनीय क्षति है।

    तो वहीं अभिनेत्री अपर्णा सेन ने भी मन्ना डे के निधन पर गहरा शोक जताया है और कहा है कि मन्ना डे का जाना..भरोसा नहीं हो रहा है.. संगीत के जादूगर को मन्ना डे की आत्मा को ऊपरवाला शांति प्रदान करें..उनके जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता है।

    मालूम हो कि मशहूर प्लेबैक सिंगर मन्ना डे का बुधवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे बेंगलूर में निधन हो गया। वह 94 साल के थे, वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया था, उन्हें सांस लेने में दिक्कत में हो रही थी, 19 सिंतबर को भी उनकी हालत खराब हुई थी तो उन्हें बैंगलोर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    यूं तो मन्ना डे के सुरमय गीतों की फेहरिस्त काफी लंबी है, उन्होंने कई भाषाओं में 3500 से ज्यादा गाना गाये हैं और सारे गाने एक से बढ़कर एक है लेकिन फिर भी हम यहां आपके लिए लेकर आये हैं मन्ना डे के दस बेहतरीन गीत जिनका कोई तोड़ नहीं है।

    आईये एक नजर डालते हैं मन्ना डे के टॉप टेन सांग पर

    English summary
    Legendary singer Manna Dey Was A Voice Of The Nation, He passed away early Friday at a private hospital Banglore. He was 94. Here are His Top 10 Songs, Have a look.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X