twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अवॉर्ड पाने का सपना पूरा करना चाहती हैं माला सिन्हा

    |

    Mala Sinha
    बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस माला सिन्हा जिन्होंने बॉलीवुड के शुरुआती दौर में सालों तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया का कहना है कि उन्हें बेहद खुशी होती अगर वो आज की इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस काम करतीं। माला सिन्हा को हाल ही में फाल्के आइकन सिने आर्टिस्ट अवॉर्ड के लिए ऩॉमिनेट किया गया है। ये अवा़र्ड दादा साहेब फाल्के एकेडमी के द्वारा हर साल दादा साहेब फाल्के के जन्मदिन पर ये अवॉर्ड फंक्शन किया जाता है। माला सिन्हा ने इस अवॉर्ड को मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही बदले हुए सिनेमा का हिस्सा बनने की अपनी इच्छा भी जाहिर की। माला सिन्हा ने ये भी कहा कि आजकल अवॉर्ड फंक्शन की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। हर एक टीवी चैनल पर रोज कोई ना कोई अवॉर्ड फंक्शन आता है। ऐसे में वो चाहती हैं कि वो भी आज की इंड्स्ट्री का हिस्सा बनें और लोग उन्हें अवॉर्ड पाते हुए टीवी पर देखें।

    माला सिन्हा ने 1952 में रिलीज हुई फिल्म सुहागन से अपने करियर की शुरुआत की थी। उस फिल्म में उनके साथ गुरु दत्त भी मुख्य भूमिका में थे। माला सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा "फिल्म इंडस्ट्री तकनीकी तौर पर काफी बदल गयी है। जब हम काम करते थे उस समय में और आज के समय में काफी अंतर आ चुका है। काश की मैं आज की हिरोइन होती तो ये काफी मजेदार होता।" आजकल के अवॉर्ड फंक्शन के बारे में बात करते हुए माला सिन्हा ने कहा कि आजकल अवॉर्ड फंक्शन की संख्या काफी बढ़ गयी है। अगर मैं भी आज की एक्ट्रेस होती तो लोग मुझे भी टीवी पर अवॉर्ड पाते हुए देखते।

    देखिये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बोल्ड एक्ट

    अव़ॉर्ड फंक्शन के बारे में बात करते हए माला सिन्हा ने कहा "मैं टीवी पर अवॉर्ड फंक्शन देखती हूं। हर हफ्ते टीवी पर कोई ना कोई अवॉर्ड फंक्शन होता है। वक्त काफी बदल गया है। हमारे समय में हम लोग फिल्मफेयर ट्रॉफी के लिए काफी मेहनत करते थे। बहुत मुश्किल से हमें अवॉर्ड मिलता था। लेकिन आज अवॉर्ड्स की कोई सीमा नहीं है। काश की मैं आज हिरोइन होती और आप सभी मुझे टीवी पर हर हफ्ते अवॉर्ड लेते हुए देखते।" ज्ञात हो कि माला सिन्हा को अपने जमाने में चार बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन उन्हें कभी भी ये अवॉर्ड नहीं मिला।

    English summary
    Mala Sinha says that today film industry has technically changed a lot. Mala Sinha said that she wish she would have been a heroine today and then people would see her getting award on every tv channel
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X