twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "महाभारत बनाना मेरा सपना है लेकिन इसमें 15-20 साल तो लग ही जाएंगे"

    By Shweta
    |

    महाभारत एक ऐसी कहानी जिसे आज की तारीख में देश के कई डायरेक्टर बनाना चाह रहे हैं लेकिन साथ ही डर भी रहे हैं। बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी माना कि महाभारत बनाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। पिछले दिनों अपनी अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का प्रमोशन करने के लिए आमिर खान वड़ोदरा पहुंचे हुए थे।

    वहां आमिर खान से जब यह सवाल किया गया कि लगान, गजनी, दंगल जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद क्या वो महाभारत बनाना चाहेंगे तो इस पर आमिर खान ने काफी दिलचस्प जवाब दिया।आमिर खान ने कहा कि "महाभारत बनाना मेरा सबसे बड़ा सपना है लेकिन मुझे इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में डर लग रहा है क्योंकि इसमें मेरी जिंदगी के 15-20 साल चले जाएंगे।"

    making-mahabharata-film-my-dream-afraid-start-as-it-ll-take-15-20-years-says-aamir-khan

    आमिर खान ने ये भी खुलासा किया कि "मेरा महाभारत में सबसे पसंदीदा कैरेक्टर कर्ण है लेकिन अपनी शारीरिक बनावट की वजह से मैं यह किरदार निभा पाऊंगा। मुझे लगता है कि मैं महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाऊंगा।" आमि खान की पिछले साल आई फिल्म दंगल अभी विदेशों में बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।

    आमिर खान अपने प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन में जोर शोर से लगे हुए हैं। आमिर खान के बारे में कहा जाता है कि वो बॉलीवुड में अपने आप में सबसे अलग किस्म के स्टार हैं। भले तीनों खान का राज बॉलीवुड पर हो लेकिन आमिर खान सबसे एलिट खान इन कारणों से माने जाते हैं।

    English summary
    Making Mahabharata film my dream; afraid to start as it'll take me 15-20 years says Aamir Khan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X