twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ‘रामायण’ में विलेन के रोल के लिए साउथ के इस एक्टर से फिल्म के मेकर्स कर रहे हैं बात

    |
    Cover Image

    फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कई बार कहा है कि वह रामायण को जल्द ही बड़े पर्दे पर साकार करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना और अल्लु अरविंद इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन से बात कर रहे हैं। कहा जा रहा था कि फिल्म को लेकर सब कुछ फाइनल हो चुका था लेकिन अब खबर आ रही है कि इस फिल्म से ऋतिक रोशन ने अपने हाथ खींच लिये हैं। मीडिया सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म में अब ऋतिक रोशन काम नहीं करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट ऋतिक को काफी पसंद आयी थी लेकिन फिल्म में उन्हें वीलेन यानी रावण का किरदार दिया गया था। ऋतिक फिल्म में हीरो का किरदार चाहते थे। मधु मंटेना और नितेश तिवारी के साथ कई बार बात करने के बावजूद जब यह उलझन नहीं सुलझी तो दोनों ने अपने-अपने कदम पीछे खींचने का फैसला लिया।

    साउथ के इस सुपरस्टार से हो रही है बात :
    अब मीडिया में जो बातें छन-छन कर आ रही है कि फिल्म के मेकर्स अब इस रोल के लिए यश को लेने के बारे में सोच रहे हैं। बताया जा रहा है कि यश का काम एक एजेंसी देखती है जो प्रोड्यूसर मधु मंटेना की कंपनी है। यह एजेंसी 'रामायण' में साउथ स्टार यश को इस रोल में लेने के बारे में सोच रही है। सूत्रों का कहना है कि मेकर्स की तरफ से यश से शुरुआती बात हो चुकी है और उन्होंने भी इस फिल्म में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन अभी तक फिल्म को लेकर उन्होंने ना तो पूरी तरह से हामी भरी है और ना ही मेकर्स ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि की है।

    पैन इंडिया लेवल की बनेगी फिल्म :
    अगर सब कुछ सही रहा तो नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' एक पैन इंडिया लेवल की फिल्म बनेगी। इस फिल्म में अब रणबीर कपूर और यश नजर आएंगे। हालांकि बाकी किरदारों खास तौर पर सीता, लक्ष्मण और हनुमान को कौन निभाएगा इसका खुलासा होना अभी बाकी है। साउथ के स्टार यश को फिल्म 'KGF' से पैन इंडिया पहचान मिली। कुछ दिनों पहले ही 'KGF' के प्रोड्यूसर ने खुलासा किया कि मार्बल के तर्ज पर 'KGF' के भी कुल 5 सीजन यानी चैप्टर होंगे। इसमें से 2 चैप्टर तो रिलीज हो चुके हैं बाकी के 3 चैप्टर पर काम चल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि ऐसा भी हो सकता है कि 'KGF' के अंतिम चैप्टर में हीरो का रोल यश की जगह कोई और एक्टर निभाए।

    Read more about: hrithik roshan yash ranbir kapoor
    English summary
    Director Nitesh Tiwari was talking to Ranbir Kapoor and Hrithik Roshan for the film Ramayana. But now the news is coming out that Hrithik Roshan has pulled out of this film. Now Hrithik Roshan does not want to work in this film. But now the makers are in talks with the South Indian star for the role of Villain in the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X