twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान की नो एंट्री रीमेक पर Reaction: "ऐसी फिल्म की क्या ज़रूरत"!

    आजकल बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री साथ साथ चलता नज़र आ रहा है लेकिन इसी कारण से डायरेक्टर महेश मांजरेकर को चिंता है कि कहीं बॉलीवुड उनकी इंडस्ट्री को भी गंदा ना कर दे।

    |

    आजकल रीमेक फिल्मों का बॉलीवुड में दौर चल रहा है लेकिन इधर बॉलीवुड को एक नया चस्का लगा है और वो है मराठी फिल्में बनाने का। जहां प्रियंका चोपड़ा ने व्हेंटिलेटर नाम की फिल्म बनाई वहीं जॉन अब्राहम भी एक फिल्म बनाने वाले हैं।

    रोहित शेट्टी और शाहरूख खान एक मराठी फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं, सलमान खान मराठी सिनेमा में ज़ोर शोर से सक्रिय हो चुके हैं और करण जौहर तो सैरात रीमेक को हिंदी में बनाने का काम शुरू कर चुके हैं। सबका एक ही कारण है - हिट होता मराठी सिनेमा।

    salmna-khan-no-entry-marathi-remake

    लेकिन मराठी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता और डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने कहा कि ज़ाहिर सी बात है कि हर किसी को अब मराठी सिनेमा में पैसा दिख रहा है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हर कोेई इसे बॉलीवुड जैसा बनाने लगे। दर्शक ऐसी फिल्में स्वीकार ही नहीं करेंगे।
    ["शाहरूख - सलमान - आमिर...अगर इतने बड़े हो तो बड़प्पन क्यों नहीं दिखाते?"]

    महेश ने आगे कहा कि हिंदी और मराठी दोनों का दर्शक वर्ग काफी अलग है। अब नो एंट्री की मराठी रीमेक बन रहा है। ऐसी फिल्मों का रीमेक नहीं बनना चाहिए। और मराठी दर्शक इस फिल्म को नकार देंगे। उनका क्लास अलग है।

    वैसे तो यहां सब बॉलीवुड फैन्स हैं लेकिन फिर भी हम आपको बता रहे हैं कुछ मराठी फिल्में जो इतनी शानदार हैं कि ज़रूर देखनी चाहिए -

    English summary
    Mahesh Manjrekar opens up on Bollywood collaborating with Marathi Films and he is brutal.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X