twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रवि किशन ने कांग्रेस की तुलना राजेश खन्ना के तोंद से की

    |

    इस बार का लोकसभा चुनाव हर लिहाज से काफी रोमांचकारी हो गया है। हर पार्टी ने जमकर फिल्मी सितारों को टिकट बांटे हैं। उन्ही में से एक है भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन। जिन्हें कांग्रेस ने जौनपुर से टिकट दिया है। आपको बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन का होमटाउन जौनपुर ही है।

    अपने टिकट और कांग्रेस पार्टी के बारे में बात करते हुए रवि किशन ने हैरत अंगेज बातें कही। उन्होंने कहा कि इस समय भले ही कांग्रेस पार्टी कुछ अव्यवस्थित हो, लेकिन 'कांग्रेस तो कांग्रेस ही है।'

    केजरीवाल के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं आइटम गर्ल राखी सावंत

    रवि ने कहा, "एक दिन मुझे राहुल और प्रियंका गांधी का फोन आया। तब उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी में मेरी जरूरत है, यह बात मेरे दिल को छू गई। मैं दिल से हमेशा एक कांग्रेसी रहा हूं। हां, इस वक्त पार्टी उतनी व्यवस्थित नहीं है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह खत्म हो गई है। राजेश खन्ना की तोंद निकल आई थी लेकिन वह तब भी सबसे बड़े अभिनेता थे। कांग्रेस, कांग्रेस है। और मुझे उससे जुड़ने पर गर्व है।"

    जौनपुर के बारे में बात करके हुए रवि ने कहा कि गृह वापसी का पल एक भावुक क्षण है। जौनपुर मेरा घर है। यह उत्तर प्रदेश का बहुत अविकसित हिस्सा है, इतना अविकसित कि महिलाओं को सुबह में शौच के लिए खेतों में जाना पड़ता है।

    भारत के गैर-शहरी क्षेत्रों का पिछड़ापन हम सभी के लिए एक शर्म की बात है।"इसलिए जौनपुर के लिए कुछ करना मेरी दिली तमन्ना और एक स्थायी तड़प है..अभी के लिए जौनपुर में ही जीना और जौनपुर में ही मरना है।"

    आगे की खबर स्लाइडों में ...

    English summary
    Bhojpuri star Ravi Kishan, who will contest Lok Sabha election as a Congress candidate from his hometown of Jaunpur in Uttar Pradesh, says filmmaker Mahesh Bhatt is his guiding light during the electoral battle.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X