Just In
- 5 hrs ago
लोगों ने मेरे बिग स्क्रीन डेब्यू को बोल्ड बताया, मैं फिल्म में प्रेग्नेंट हूं!': शालिनी पांडे
- 9 hrs ago
लाल सिंह चड्ढा से पहले टी20 फिनाले की मेजबानी की तैयारी में जुटे आमिर खान
- 9 hrs ago
कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने एक दूसरे के बारे में किया खुलासा, जानिए क्या ?
- 9 hrs ago
नहीं बदलेगा अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का नाम? करणी सेना ने किया था विरोध!
Don't Miss!
- Education
Haryana Teacher Jobs: हरियाणा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, 2356 पदों में से 896 पद जेबीटी के लिए निर्धारित
- News
बिहार: नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को लेकर तेजस्वी का बड़ा बयान
- Lifestyle
उत्तराखंड चारधाम यात्रा: 60 से ज्यादा यात्रियों की मौत, हाई बीपी और दिल के मरीज यात्रा करते हुए रखें ध्यान
- Automobiles
BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत
- Finance
शानदार Multi Cap Fund : 4 स्टार रेटिंग के साथ दिया भारी रिटर्न, 1000 रु से करें शुरुआत
- Technology
उन iPhone मॉडल की लिस्ट जो सपोर्ट कर सकते हैं iOS 16 अपडेट
- Travel
मानसून के दौरान भारत में घूमने के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
महेश बाबू या रणबीर कपूर, कौन होंगे सीता दीपिका पादुकोण के राम और लेंगे रावण ऋतिक से टक्कर, दोनों को मिला ऑफर
अभी तक माना जा रहा था कि नितेश तिवारी की 300 करोड़ी रामायण की स्टारकास्ट फाईनल हो चुकी है। इस फिल्म में राम के किरदार में रणबीर कपूर, रावण के किरदार में ऋतिक रोशन और सीता के किरदार में दीपिका पादुकोण होंगी। खबरें ये भी थीं कि फिल्म के लिए रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन की एक सीक्रेट मीटिंग भी हो चुकी है।
लेकिन
अब
ताज़ा
रिपोर्ट्स
की
मानें
तो
इस
फिल्म
में
राम
के
किरदार
के
लिए
दो
सुपरस्टार्स
को
अप्रोच
किया
गया
है
-
रणबीर
कपूर
और
तेलुगू
सुपरस्टार
महेश
बाबू।
महेश
बाबू
ने
अब
तक
इस
फिल्म
को
ना
नहीं
कहा
और
रणबीर
इस
फिल्म
को
तुरंत
हां
कह
चुके
हैं।
ऐसे
में
नितेश
तिवारी
अभी
भी
ये
तय
नहीं
कर
पा
रहे
हैं
कि
किसके
साथ
फिल्म
को
लेकर
आगे
बढ़े
हैं।
दरअसल,
रामायणम
नाम
की
इस
महत्त्वाकांक्षी
फिल्म
के
लिए
पहली
पसंद
महेश
बाबू
ही
थे।
लेकिन
चूंकि
वो
एस
एस
राजामौली
के
अगले
प्रोजेक्ट
में
व्यस्त
होने
वाले
थे,
माना
जा
रहा
था
कि
वो
इस
फिल्म
को
रिजेक्ट
कर
देंगे।
यही
कारण
था
कि
फिल्म
के
लिए
रणबीर
कपूर
को
अप्रोच
किया
गया।

तीन युगों की कहानियां
इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे दंगल और छिछोरे फेम नितेश तिवारी और फिल्म का बजट 500 करोड़ के ऊपर का रखा गया है। मधु मंटेना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये एलान किया था कि वो अपना Mytho verse बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए ये तीन फिल्मों की ये कड़ी रामायण से शुरू होकर महाभारत से होकर कलयुग तक पहुंची।इस Mytho verse में तीन युग की कहानियां दिखाई जाएंगी। और कोशिश ये भी की जाएगी कि इसकी स्टारकास्ट ना बदले। यानि केवल किरदार बदलेंगे और चेहरे नहीं। अगर ऐसा हो गया तो ये हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे यादगार प्रोजेक्ट होगा।

छोड़ी नहीं है फिल्म
अगर महेश बाबू ये फिल्म नहीं छोड़ते हैं तो ये उनका हिंदी फिल्म डेब्यू होगा। फैन्स इतने उत्साहित हो चुके थे कि महेश बाबू के पोस्टर तक बनाने लग गए थे। लेकिन फिर खबरें थीं कि महेश बाबू ने ये फिल्म एस एस राजामौली के एक ग्रांड प्रोजेक्ट के लिए छोड़ दी। अब ताज़ा रिपोर्ट्स ये कहती हैं कि महेश बाबू भी इस प्रोजेक्ट में पूरी दिलचस्पी ले रहे हैं।

रणबीर कपूर भी दिलचस्पी दिखा रहे
इस 3D रामायण को परदे पर उतारने के लिए नितेश तिवारी को ऐसा एक्टर चाहिए था जो कि अपना पूरा समय इस फिल्म को दे सके। रणबीर कपूर में उन्हें वो सारे गुण दिखाई देते हैं। वहीं रणबीर कपूर जो इस समय लव रंजन की फिल्म की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त हैं, इस फिल्म में पूरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर को इस फिल्म के लिए 75 करोड़ की फीस ऑफर हुई है।

सीता और द्रौपदी
बात करें दीपिका पादुकोण की तो पहले वो इस फिल्म में सीता का किरदार निभाएंगी और इसके बाद वो द्रौपदी का किरदार निभाने की तैयारी करेंगी। हालांकि, द्रौपदी का अनाउंसमेंट 2019 की दीवाली पर ही हो चुका है। लेकिन मधु मंटेना ने साफ किया कि पहले दीपिका पादुकोण, सीता के किरदार में नज़र आएंगी क्योंकि रामायण पर आधारित फिल्म की तैयारी पूरी हो चुकी है।

कृति सैनन Vs दीपिका पादुकोण
गौरतलब है कि आदिपुरूष में सीता के किरदार में दिखाई देंगी कृति सैनन। यानि कि परदे पर सीधी तुलना होगी दीपिका पादुकोण के सीता अवतार की और कृति सैनन के सीता अवतार की। अब इन दोनों फिल्मों के इन दोनों किरदार में कितना अंतर और कितना समय होगा इसका तो इंतज़ार करना होगा।

प्रभास Vs रणबीर कपूर
वहीं आदिपुरूष में साउथ सुपरस्टार प्रभास भगवान राम की भूमिका में दिखेंगे। तो अगर रणबीर कपूर, नितेश तिवारी की फिल्म को हां करते हैं तो उन्हें सीधी टक्कर लेनी होगी प्रभास से। प्रभास जहां बाहुबली के साथ खुद को पीरियड फिल्मों के किंग के तौर पर स्थापित कर चुके हैं वहीं रणबीर कपूर की ये पहली पौराणित पीरियड फिल्म होगी।

सैफ अली खान Vs ऋतिक रोशन
रावण के किरदारों में टक्कर होगी सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की। दिलचस्प ये है कि सैफ अली खान और ऋतिक रोशन, विक्रम वेधा में भी आमने सामने टक्कर लेने वाले हैं। वहीं सैफ अली खान निगेटिव किरदारों के मंझे हुए खिलाड़ी हैं तो ऋतिक रोशन के लिए ये पहला निगेटिव अनुभव होगा।

बढ़ चुका है फिल्म का बजट
सूत्रों की मानें तो तीन पार्ट की इस रामायण को मधु मंटेना के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं अल्लू अरविंद। फिल्म का प्री प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इस पर 200 आर्टिस्ट काम कर रहे हैं। भव्य स्तर पर बन रहे इस प्रोजेक्ट की कीमत कोई 500 करोड़ तो कोई 700 करोड़ बता रहा है। बस आधिकारिक घोषणा के लिए बस किसी बड़े त्योहार का इंतज़ार करिए।