twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    खत्म हुआ बॉलीवुड का लॉकडाउन और पिक्चर शुरू, इन नए नियमों के साथ होगी शूटिंग

    |

    महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए लॉकडाउन खत्म करते हुए एक गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार शूटिंग शुरू की जा सकती है। हर किसी को कोरोना वायरस के संबंध में सारी ज़रूरी जानकारी दी जाएगी। हर किसी की सुरक्षा हर किसी की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होनी चाहिए। प्रोडक्शन हाउस ये सुनिश्चित करेंगे कि सेट पर सारे नियमों का पालन हो रहा है।

    शुरूआती सलाह के तौर पर ट्रेलर पर पांच से ज़्यादा लोग ना हों, खिड़की दरवाज़े खुले हों। अगर एसी का इस्तेमाल हो रहा है तो पोर्टेबल एसी हो।

    maharashtra-goverment-issues-orders-and-guidelines-to-resume-film-and-tv-shooting

    इस गाइडलाइन के मुताबिक, क्रू की संख्या को घटाकर 33 प्रतिशत किया जाएगा। जिसमें फिल्म की मुख्य कास्ट शामिल नहीं होगी। बाकी की क्रू, घर से काम करेगी जिसे ईमेल, वीडिय़ो कॉल आदि से जारी रखा जा सकता है। हर स्टाफ मेंबर को अपना आई डी कार्ड रखना आवश्यक है। शूटिंग के लिए सफर की इजाज़त भी सरकार ही देगी।

    हर मेंबर को अपने मोबाईल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। जिसे दिन भर चालू रखना अनिवार्य है। सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार ज़मीन पर दूरी के हिसाब से निशान बने होने चाहिए।

    कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना पॉज़िटिव पाया गया तो उसे तुरंत इलाज मुहैया कराना अनिवार्य होगा। आगे पढ़ें, ये पूरी गाइडलाइन -

    English summary
    Maharashtra government issued a guideline on the basis of which film and television shootings will resume.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X