twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मद्रास कैफे को देखकर प्रभावित हुए राजनीतिज्ञ!

    |

    एक तरफ जहां जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे को तमिनाडू की तरफ से काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही तमिलनाडू में फिल्म को ना रिलीज करने का फैसला किया गया है वहीं दूसरी ओर मद्रास कैफे की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद दिल्ली के कुछ राजनीतिज्ञों ने फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की है। उनका कहना है कि हिंदी सिनेमा में भरपूर परिवर्तन आया है। मद्रास कैफे एक बेहतरीन फिल्म है और इस फिल्म के जरिये शुजीत सरकार ने ये साबित कर दिया है कि वो इँडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन निर्देशक हैं। जॉन अब्राहमन ने भी फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की है। मद्रास कैफे कल 23 अगस्त को सिनेमाहॉल में रिलीज होगी और फिल्म की रिलीज को लेकर जॉन अब्राहम, शुजीत सरकार दोनों ही काफी उत्साहित हैं।

    मद्रास कैफे की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद दीपेंदर हूडा मेंबर ऑफ पार्लियामेंट, मद्रास कैफे को राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर देखा। फिल्म का सेकेंड हाफ बहुत ही स्ट्ऱ़ॉंग और बेहतरीन है। फिल्म का निर्देशन, एक्टिंग खास तौर पर जॉन की एक्टिंग किसी भी मापदंड से परे है। दो अलग एरा के एक्टरों पियूष पांडे और सिद्धार्थ बासु को एक साथ एक फिल्म में देखकर काफी अच्छा लगा। तस्लीमा नसरीन बंगाली राइटल और आनंद पुरश्कर अवॉर्ड की विजेता का ने मद्रास कैफे फिल्म देखकर कहा अभी अभी मद्रास केफे फिल्म देखी। वैसे तो मैं क्रिटिक नहीं हूं लेकिन मैं लोगों से ये कहूंगी कि वो ये फिल्म जरुर देखें। ये एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है।

    उन्होंने आगे कहा मुझे मद्रास कैफे बहुत पसंद आई। शुजीत सरकार इँडिया के बेस्ट निर्देशकों में से एक हैं। मैं आमतौर पर बॉलीवुड फिल्में नहीं देकती क्योंकि वो अधिकर चीप होती हैं। लेकिन अगर शुजीत सरकार आगे भी इसी तरह की फिल्में बनाते रहे तो मैं जरुर देखूंगी। मद्रास कैफे को देखने के बाद और भी कई बड़े राजनीतिज्ञों और कई जाने माने सेलिब्रिटीज ने जॉन और शुजीत सरकार की तारीफ की है।

    English summary
    Madras Cafe directed by Shoojit Sircar nears its theatrical release, the makers couldn’t be more excited as the political thriller received a huge thumps up from political biggies. Some of the biggest names in Delhi recently watched the film at a special screening only to shower it with praise as they took to a popular micro blogging site to voice their views.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X