twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मुस्कान ही नहीं आवाज भी मोहक है माधुरी की

    |

    madhuri dixit
    बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से लाखों का दिल धड़काने वाली धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित को मुंबई में दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि बाल ठाकरे की उपस्थिती में इस सम्मान से नवाजा गया। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी मधुर आवाज से लोगों का दिल जीत लिया।

    जब माधुरी ने अपना सुर साधा तो समारोह में तालियां गूंज उठीं। इस मौके पर उन्हें लता मंगेश्कर के पिता पंडित दीनानाथ मंगेश्कर के नाम पर दिए जाने वाले अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

    अपनी अदाकारी और मोहक मुस्कान से हर दिन अजीज बन चुकी माधुरी को यह सम्मान सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया। इतना बड़ा सम्मान देने वाला यह पल उनको भावूक कर देने वाला था। इस अवसरप पर उन्होंने लता मंगेश्कर द्वारा गाया राम लखन का खूबसूरत गीत याद आ गया जिसे माधुरी ने बड़ी ही खुबसूरती के साथ गाया।

    आपको बता दें कि यह सम्मान मराठी रंगमंच से जुड़े पंडित दीनानाथ मंगेश्कर के सम्मान में हर साल दिया जाता है जो संगीत में भी माहिर थे।

    English summary
    Bollywood 'Dhak Dhak girl' Madhuri Dixit recives Dinanath Mangeshkar Award ceremony, held yesterday in Mumbai.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X