twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दो सुपरस्टार्स साथ में #Blockbuster, 500 करोड़ Vs 1000 करोड़ क्लब की टक्कर

    |

    आमिर खान 1000 करोड़ की महाभारत तीन पार्ट में बना रहे हैं ये तो सबको पता ही है। वहीं प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने यूपी सरकार के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जिससे उन्हें अपने 500 करोड़ की रामायण में पूरी मदद मिलेगी।

    यानि कि दोनों प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं और ज़ाहिर सी बात है कि दोनों की तुलना एक दूसरे से की जाएगी क्योंकि हिंदु धर्म के दो सबसे बड़े महाकाव्य बनने जा रहे हैं।

    madhu-mantena-500-crore-ramayana-vs-aamir-khan-s-1000-crore-mahabharata

    लेकिन इससे भी दिलचस्प है आमिर खान और मधु मंटेना का कनेक्शन। जहां एक तरफ आमिर खान की 1000 करोड़ की महाभारत से कम से कम 4000 करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीद की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ मंटेना की 500 करोड़ महाभारत से भी 2000 करोड़ की उम्मीद की जा रही है।

    इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस की तुलना भी होगी औऱ इन्हें नए नए क्लब्स में डाला जाएगा। लेकिन दिलचस्प ये है कि बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर क्लब की शुरूआत इन दो लोगों ने साथ मिलकर की थी।

    जी हां, मधु मंटेना आमिर खान स्टारर गजनी के प्रोड्यूसर थे। गजिनी, बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी और इसके बाद बॉलीवुड में 100 करोड़, 200 करोड़ 300 करोड़ क्लब बनने लगे।

    अब मंटेना और आमिर खान एक दूसरे के सामने होगी। हालांकि रामायण और महाभारत इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स में बहुत ज़्यादा संभावनाएं हैं कमाई की। ऐसे में ये दोनों ही फिल्में बॉलीवुड की दिशा बदल सकती है।

    एक स्केच आर्टिस्ट ने तो इन दोनों ही फिल्मों की कास्ट भी इमैजिन कर ली है -

    English summary
    Is it Madhu Mantena 500 crore Ramayana Vs Aamir Khan's 1000 crore Mahabharata. Both started the club system together with Ghajini!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X