twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जानिए बॉलीवुड की उन हस्तियों को जो एयरपोर्ट पर धरे गये

    |

    साल 2011 बहुत ही रोचक रहा है। इस साल भी चटपटी और मसालेदार बातों का शोर रहा तो वहीं इस साल सिनेजगत के ऐसे लोग सामने आये जिनकी हूनर की कद्र तो हम सभी करते ही है लेकिन वो कलाकार हमारे देश से ही कर चोरी करते हैं या फिर ऐसे कारनामें कर जाते हैं जिसे सुनकर यकीन नहीं होता। आपने सही समझा हम बात कर रहे हैं उन सिने कलाकारों की जो खुलेआम कानून को तोड़ते हैं और देश के कद्रदानों को बदनाम करते हैं।

    जानिए साल 2011 की 'बिकनी' हसीनाओं को

    सबसे पहले नाम लेते हैं पाकिस्तानी सिंगर और मखमली आवाज के जादूगर राहत फतेह अली खान की जिन्हें फरवरी 2011 में एयरपोर्ट पर उस समय कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया जिस समय वो नियम से ज्यादा विदेशी करेंसी को लेकर भारत से बाहर जा रहे थे। नियम के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 5 हजार अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की रकम बाहर नहीं ले जा सकता था जबकि राहत के पास से 15 हजार डॉलर बरामद किये गये थे। अगर भारतीय करेंसी की बात करें तो ये रकम 60 लाख के आस-पास की थी।

    राहत भारत से दुबई जाने की फिराक में थे। राहत तो कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया और कई घंटे हिरासत में रखकर पूछ-ताछ की। मामला पाकिस्तान का था इसलिए इस मामले में राजनीति भी सक्रिय हो गयी। कई दिनों तक समाचार चैनल और पेपरों की सुर्खियों में छाये रहे राहत फतेह अली खान। राहत के संपर्क में रहने वाले लोग भी इस विवाद से जुड़ते नजर आये। आयकर विभाग को कर ना देने वालों में मलाइका अरोड़ा और माधुरी दीक्षित का भी नाम आया जो बाद में गलत साबित हुआ। तमाम माथापच्ची के बाद राहत को छोड़ा गया लेकिन काफी जुर्माना ठोंकने के बाद।

    राहत के बाद मई 2011 में अभिनेत्री मिनिषा लांबा को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। उनके पास से 50 लाख के हीरों का सेट बरामद हुआ था। मिनिषा कान समारोह से वापस लौट रही थीं। मिनिषा का कहना था कि उन्हें किसी बड़ी कंपनी ने हीरो के जेवर कान समारोह में पहनने के लिए दिये थे, जिसके पीछे कंपनी को अपने सामान का प्रमोशन करना था, 16 घंटे की एक लंबी पूछ-ताछ के बाद मिनिषा को छोड़ दिया गया।

    तो वहीं मई 2011 में ही एक और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु को मुंबई एयरपोर्ट पर रोककर कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ की। बिपाशा को अघोषित रकम और जूलरी पर कस्टम ड्यूटी न चुकाने के लिए रोका गया। हालांकि बिपाशा कहती रहीं कि उनके पास कुछ गलत सामान नहीं था लेकिन उनकी सुनता कौन?

    मिनिषा-बिपाशा वाले किस्से को अभी लोग पचा भी नहीं पाये थे कि जून 2011 में बॉलीवुड की एक और हसीना कस्टम वालों की गिरफ्त में आ गयी जो कि निर्धारित राशी से अधिक पैसे ले जा रही थी। और इस हसीना का नाम था अनुष्का शर्मा। आईफा एवार्ड समारोह से लौटते समय मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने टैक्स ना चुकाने के मामले में उन्हें पकड़ लिया था।

    मैडम के पास से 45 लाख के गहने और 9 लाख की घड़ियां बरामद की गयी है। जिनमें से घड़ियों के बारे में अनुष्का के पास कोई जवाब नहीं है। इसलिए उन्हें 9 लाख का हिसाब देना पड़ा। जून में ही मल्लिका शेरावत के भाई विक्रम लांबा को एयरपोर्ट कस्टम ने रोका। उनके पास से 6 लाख से अधिक रुपए मिले। वे दुबई से आ रहे थे।

    यह तो बॉलीवुड के चर्चित सितारे थे जो टैक्स ना देने के चलते कस्टम अधिकारियों के हाथ नप गये। अब आपको बताते हैं उनके बारे में जो तफरी करने के चक्कर में एयरपोर्ट में नप गये तो उसमें केवल वन एंड ओनली हीरो हैं हमारे किंग खान यानी कि शाहरूख।

    मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने शाहरूख को रोक लिया था, शाहरूख के ऊपर तय सीमा से ज्यादा सामान पाया गया था। उनके पास 20 बैग पाये गये थे जिसके लिए उन्हें 2 लाख का हरजाना भरना पड़ा था।

    English summary
    This is the List of Bollywood Celebrities who were detained at airport in 2011 due to access Money.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X