twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लता मंगेशकर राजी हो गयीं यश चोपड़ा अवॉर्ड के लिए!

    |

    बॉलीवुड की सुर साम्राज्ञा लता मंगेशकर को हाल ही में यश चोपड़ा सम्मान से सम्मानित किया गया है और इस अवॉर्ड को लेने के लिए तैयार भी हो गयी हैं। लता मंगेशकर जो कि भारत की कोकिला के नाम से भी जानी जाती हैं को पहला यश चोपड़ा अवॉर्ड दिया जा रहा हैा। इस अवॉर्ड के जजेस हैं हेमा मालिनी, अनिल कपूर और सिमी ग्रेवाल। इन सभी कलाकारों ने यश चोपड़ा जी के साथ फिल्में की हैं और इन सभी के दिलों में यश चोपडा़ से जुड़ी कई सारी यादें भी ताजा हैं।

    यूं तो लता मंगेशकर वैसे किसी भी तरह के अवॉर्ड लेने के लिए तैयार नहीं होतीं लेकिन इस बार यश चोपड़ा जी की याद में शुरु किये गये इस अवॉर्ड को लेने के लिए लता मंगेशकर जीने हां कर दी है। लता मंगेशकर जी के इस अवॉर्ड को लेने के लिए हां करने के पीछे जब मीडिया ने सवाल पूछे तो टी सुब्बारामी, जो कि इस अवॉर्ड को शुरु कर रहे हैं, ने जवाब दिया कि लता मंगेशकर जी यश चोपड़ा की बेहद करीबी रही हैं। लता मंगेशकर जी ने यश चोपड़ा की कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है तो इसलिए जब लताजी से इस अवॉर्ड को लेने के लिए कहा गया तो वो राजी हो गयीं।

    लता मंगेशकर यश चोपड़ा अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने का फैसला इस अवॉर्ड के सभी जजेस यानी अनिल कपूर, हेमा मालिनी और सिमी ग्रेवाल ने मिलकर किया है। टी सुब्बारामी ने भी इस अवॉर्ड फंक्शन के बारे में कई सारी बातें मीडिया से शेयर की हैं।

    English summary
    Lata Mangeshkar got agree to take Yash Chopra first Award as she is very close to Yash Chopra. T Subbarai Reddy says that Lata Mangeshkar has given her great contribution to music Industry. That is why they have selected Lata Mangeshkar for Yash Chopra Award.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X