twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लॅाकडाउन में 'लता मंगेशकर' को आयी पिता की याद, शेयर की 98 साल पुरानी तस्वीर, लिखा मेरे पिताजी !

    |

    लॉकडाउन में एक बार फिर से लता मंगेशकर ने एक पुरानी तस्वीर साझा की है। जिसे काफी तेजी से देखा जा रहा है। लता मंगेशकर ने अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रही हैं। कई स्टार्स ऐसे हैं जो कि अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। ऐसे में लता मंगेशकर ने भी अपने पिता की एक तस्वीर शेयर बताया है कि कैसे उनके परिवार के लिए ये दिन बड़ा गौरव भरा रहा है।

    उन्होंने अपने पिता की 98 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है इसके साथ उन्होंने एक खास मैसेज भी लिखा है। ट्विटर पर एक पोस्ट लिखते हुए लता मंगेशकर ने लिखा है कि नमस्कार, 14 मई 1922 मतलब आज से 98 साल पहले मेरे पिताजी को श्रीमत जगदगुरु श्री शंकराचार्य डॅाक्टर कुर्तकोटी गंगापुर पीठ नासिक ने अपने पावन हाथों से संगीत रत्न उपाधि प्रदान की थी।

    lata mangeshkar

    ये हमारे सबके लिए गौरव की बात है। बता दें कि लता मंगेशकर की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। उनके पिता संगीत गुरु दीनानाथ मंगेशकर दाने माने शास्त्रीय गायक और रंगकर्मी थे। वह लता दी की पहले संगीत शिक्षक भी रह चुके हैं। पांच साल की उम्र से उनके पिता ने लता को संगीत की शिक्षा दी थी।

    यहां देखिए लता मंगेशकर की पुरानी यादगार तस्वीरें...

    English summary
    lata mangeshkar shared her father 98 years old unseen image and post , have a look here interesting post
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X