twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लता मंगेशकर की बिल्डिंग प्रभु कुंज बीएमसी ने की सील, परिवार ने जारी किया बयान

    |

    लता मंगेशकर की बिल्डिंग प्रभुकुंज बीएमसी ने सील कर दी है जिसके बाद तरह तरह की अफवाहें उड़ रही थीं। लेकिन परिवार ने बयान देकर साफ किया है कि बिल्डिंग सुरक्षा और एहतियात के तौर पर सील कर दी गई है और काफी समय से सील है।

    गौरतलब है कि इस बिल्डिंग में काफी सीनियर सिटिज़न रहते हैं और इसलिए कोरोना से बचाव के तौर पर बीएमसी ने ये बिल्डिंग काफी पहले सील कर दी थी।

    lata-mangeshkar-s-building-sealed-by-bmc-amidst-covid-19-crisis

    परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि हमें लगातार बहुत सारे कॉल आ रहे हैं और हम ये साफ करना चाहते हैं कि हमारी बिल्डिंग और बीएमसी ने इसे कोरोना की शुरूआत से ही सील कर दिया था। ये कदम उठाना बहुत ही ज़रूरी था क्योंकि बिल्डिंग में काफी वृद्ध रहते हैं।

    गौरतलब है कि कोरोना को देखते हुए इस साल बिल्डिंग में गणेश पूजन को भी एकदम छोटे स्तर पर रखा गया था। कुछ दिन पहले, लता मंगेशकर ने अपने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी की तस्वीर शेयर की थी।

    English summary
    Lata Mangeshkar’s building Prabhu Kunj has been sealed by BMC as a precautionary measure. A lot of senior citizens reside in the building.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X