twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लता मंगेशकर का गाया ये भजन, पाकिस्तान के एक स्कूल में बन गया था सुबह की प्रार्थना, ये गाने भी करते हैं भावुक

    |

    स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो चुका है और अगर अब कुछ शेष बचा है तो वो है उनकी धरोहर। उनकी गाए वो हज़ारों गीत जो हर दिल में बसते हैं। इनमें से ऐसा ही एक गीत है जो पाकिस्तान के एक स्कूल में प्रार्थना के तौर पर गाया जाता था। बात हो रही है 1957 में आई फिल्म दो आंखे बारह हाथ के गीत ए मालिक तेरे बंदे हम।

    इस गाने के बोल लिखे थे भारत व्यास ने और इसका म्यूज़िक दिया था वसंत देसाई ने। वी शांताराम की फिल्म का ये गाना हर किसी को बेहद भावुक कर देता है। लेकिन दूसरी तरफ ये गाना, किसी को भी एक अजीब सी शक्ति देता है।

    lata-mangeshkar-rare-fact-this-song-from-do-aankhein-barah-haath-is-a-school-prayer-in-pakistan

    यही कारण था कि पाकिस्तान के एक स्कूल ने इस भावुक गीत को अपने बच्चों की स्कूल प्रेयर के तौर पर शामिल किया था। अभी भी ये गीत, स्कूलों में गाया जाता है या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल किसी के पास नहीं है। लेकिन लता मंगेशकर के कई ऐसे भक्ति गीत हैं जिन्हें सुनकर उनके फैन्स की सुबह होती थी।

    इन सभी गीतों का भक्ति भाव और उनमें प्यार से पिरोई गई लता मंगेशकर की आवाज़ इन गीतों को अमर बना देती है। आप भी इन गीतों को अपनी सुबह की प्लेलिस्ट बना सकते हैं।

    ओ पालनहारे

    ओ पालनहारे

    लगान का गीत ओ पालनहारे किसी की भी आंखों में आंसू ला सकता है। जावेद अख्तर के लिखे इस गीत को संगीतबद्ध किया था ए आर रहमान ने और इसे लता मंगेशकर के साथ गाया था उदित नारायण ने। गाने में भक्ति है, आशा है और ईश्वर के प्रति एक पुकार है।

    अल्लाह तेरो नाम

    अल्लाह तेरो नाम

    1961 में आई थी फिल्म हम दोनों जिसका गीत अल्लाह तेरो नाम, श्रोताओं के दिल में बस गया। इस गीत को लिखा था साहिर लुधियानवी ने और इसे संगीतबद्ध किया था जयदेव ने।

    सत्यम शिवम सुंदरम

    सत्यम शिवम सुंदरम

    पंडित नरेंद्र शर्मा के लिखे इस शिव भक्ति गीत को संगीतबद्ध किया था लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने। राजकपूर की 1978 में आई फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम का ये गीत किसी को भी भाव विभोर कर देता है। ईश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है, शिव ही सुंदर है गाते हुए गूंजती लता जी की आवाज़ दिल में घर कर जाती है।

    यशोमति मैया से

    यशोमति मैया से

    सत्यम शिवम सुंदरम का गाना यशोमति मैया से बोले नंदलाला, राधा क्यों गोरी, मैं क्यों लाला भी बेहद खूबसूरत भजन है जिसे फिल्माया गया है एक छोटी सी पद्मिनी कोल्हापुरी पर। लता मंगेशकर ने जितनी खूबसूरती से इसे गाया उतने ही प्यारे इस भजन के बोल थे जिसे लिखा था पंडित नरेंद्र शर्मा ने।

    एक राधा एक मीरा

    एक राधा एक मीरा

    फिल्म राम तेरी गंगा मैली का गीत एक राधा एक मीरा भी बेहद प्यारा भक्ति गीत है जो कृष्ण के प्रति राधा और मीरा के प्रेम में बेहद खूबसूरती से अंतर बताता है। लता मंगेशकर ने इसे उतने ही अद्भुत तरीके से गाया है। इस गीत को संगीतबद्ध करने के साथ ही इसे लिखा भी रवींद्र जैन ने था।

    बड़ा नटखट है ये

    बड़ा नटखट है ये

    1971 में आई फिल्म अमर प्रेम का गीत बड़ा नटखट है ये कृष्ण कन्हैया भी हर किसी की प्लेलिस्ट में होना ही चाहिए। भगवान कृष्ण के बचपन की अठखेलियों को दिखाते इस गाने को लता मंगेशकर ने उतनी ही चंचलता से गाया था। गाने को लिखा था आनंद बख्शी ने और इसे संगीतबद्ध किया था आर डी बर्मन ने।

    English summary
    Lata Mangeshkar passed away at 92 and we bring you rare facts of the veteran singer. A devotional song sung by Lata Mangeshkar was taken as a school prayer in Pakistan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X