twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लता मंगेशकर ने कोरोना काल में बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए इतने लाख रुपए!

    |

    जिस तरह के हालात देश में हैं लोग काफी परेशान हैं और कोरोना वायरस ने कई राज्यों में हाहाकार मचाया हुआ है। ऐसे में सबसे ज्यादा इस संक्रमण से कोई राज्य जूझ रहा है तो वो महाराष्ट्र है। बता दें कि महाराष्ट्र में समस्या काफी ज्यादा चल रही है और ऐसे में कुछ लोग हैं जो कि लगातार मदद के लिए सामने भी आ रहे हैं। चाहे वो सुपरस्टार सलमान खान हों या फिर बाकी सितारे.. किसी ना किसी तरह से मदद कर रहे हैं।

    'अगला कश्मीर बन रहा है बंगाल'- चुनाव रिजल्ट देख झल्लाईं कंगना रनौत, पढ़िए ट्वीट!'अगला कश्मीर बन रहा है बंगाल'- चुनाव रिजल्ट देख झल्लाईं कंगना रनौत, पढ़िए ट्वीट!

    लेकिन अब जो नाम सामने आ रहा है वो आपको काफी खुश करने वाला है और आपको उनपर काफी गर्व होगा। हम बात कर रहे हैं सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी की। उन्होने इस महामारी के समय मुख्यमंत्री विशेष राहत कोष में 7 लाख रुपये दान किए हैं जिसके बाद उनको लेकर काफी चर्चा है।

    lata mangeshkar, लता मंगेशकर

    इस दान के बाद उद्धव ठाकरे ने लता मंगेशकर को धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि लता जी काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं और ऐसे में उन्होने इतनी मदद की है वो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई है।

    लता मंगेशकर

    लता मंगेशकर

    भारत रत्न लता मंगेशकर को फैंस लगातार धन्यवाद दे रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस कोरोना काल के समय सभी सितारे काफी मदद कर रहे हैँ।

    1 करोड़ रुपये दिए

    1 करोड़ रुपये दिए

    सुपरस्टार अजय देवगन की बात करें तो उन्होने बीएमसी को करीब 1 करोड़ रुपये दिए जिससे शिवाजी पार्क में 20 बेड्स का आईसीयू बन सके।

    मदद पहुंचा रहे हैं

    मदद पहुंचा रहे हैं

    इसके अलावा भूमि पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन जैसे कई सितारे भी लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं।

    काफी ज्यादा चिंता

    काफी ज्यादा चिंता

    इस समय लगभग सभी फिल्मों की शूटिंग्स पूरी तरह से रुकी हुई हैं और लगातार लोग इसको लेकर काफी ज्यादा चिंता में हैं।

    वायरस से निजात

    वायरस से निजात

    कुछ फिल्मों की रिलीज रुक गई है और ऐसे मौके पर सुपरस्टार्स के फैंस भी दुआ कर रहे हैं कि जल्दी इस वायरस से निजात मिले।

    English summary
    Bollywood Vetren Singer Lata Mangeshkar donates 7 Lack rupees during Corona Pandemic! Fans loves this move.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X