twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    तो इसलिए मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में होगी शाहरुख स्टारर 'कुछ कुछ होता' है की स्पेशल स्क्रीनिंग

    |

    सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्म हैं और लोग इसको देखना पसंद करते हैँ। फिल्म काजोल और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका मे नजर आईं थीं। इस फिल्म को बनाने वाले करण जौहर इस मौके पर काफी ज्यादा खुश हैं क्योंकि फिल्म इस बार मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जानी है। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि फिल्म ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म तब भी हिट थी और आज भी लोगों के दिलों पर हिट हैं।

    लोग 500 रुपए चुकाकर मुझे देखने जाते हैं, मुझे योद्धा की तरह दिखना है- अर्जुन कपूरलोग 500 रुपए चुकाकर मुझे देखने जाते हैं, मुझे योद्धा की तरह दिखना है- अर्जुन कपूर

    इस फिल्म ने 1998 में रिलीज होकर धमाका कर दिया था और उस सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म बनी थी। अगर इस फिल्म के गानों की बात करें तो वो भी काफी धमाकेदार थे। आज भी लोग इन गानों को गुनगुनाते हुए आपको नजर आ जाएंगें।

    kuch kuch hota hai, shahrukh khan, karan johar, rani mukerjee, kajol, कुछ कुछ होता है, शाहरुख खान, करण जौहर, रानी मुखर्जी, काजोल

    करण जौहर ने फिल्म की स्क्रीनिंग लेकर कहा कि "यह एक बहुत ही लम्बी यात्रा रही है। 20 साल का सफर तय करना इतना आसान तो बिल्कुल नहीं था। मैंने उस समय अच्छी तरह से कहानियों को बताने और एक कहानीकार बनने से लेकर फ्रीडम के तहत काम किया था।

    फिल्म के प्रति लगाव और उनका निर्माण करना मेरा जुनून है और मुझे हमेशा से ही सिनेमा के प्रति गहरा प्रेम रहा है। करण जौहर ने काफी फिल्में बनाई हैं और ज्यादातर फिल्मों ने काफी शानदार काम किया है। करण जौहर ने इन फिल्मों में निर्देशक या निर्माता के तौर पर छाप छोड़ी है।

    English summary
    Shahrukh khan's Kuch kuch hota hai will be screening at Melbourne film festival in the occasion it's complete 20 years.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X