twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Exclusive: पाकिस्तान में बैन यानी कि 'खिलाड़ी 786' हिट

    |

    खबर आयी है कि फिल्म 'खिलाड़ी 786' के विज्ञापनों पर पाकिस्तान में रोक लगा दी गयी है क्योंकि 786 नबंर मुसलमानों के लिए काफी पवित्र और पाक होता है और सेंसर बोर्ड को लगता है कि नंबर 786 का फिल्म में काफी मजाक उड़ाया गया है। इससे धार्मिक भावनाएं आहत होगीं इसलिए फिल्म के प्रोमो नहीं दिखाये जा रहे हैं।

    लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इससे उलट प्रतिक्रियाएं हो रही हैं। अक्षय कुमार के प्रशंसको ने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि अगर कोई फिल्म पाकिस्तान में बैन की जाती है तो फिल्म एक बड़ी हिट होती है। इतिहास में नजर डालें तो दबंग, द डर्टी पिक्चर, मेरे ब्रदर की दु्ल्हन और जब तक है जान ..इन सबको पहले पाकिस्तान में बैन किया गया था लेकिन बाद में दिखाया गया औऱ यह सारी फिल्में एक बड़ी हिट साबित हुई इसलिए 'खिलाड़ी 786' भी जबरदस्त हिट होगी।

    मालूम हो 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'खिलाड़ी 786' के प्रोमो को पाकिस्तान में बैन किया गया है। लेकिन बोर्ड के मालिकों का कहना है कि अगर सिनेमाघरों के वितरकों के पास फिल्म प्रसारण के लिए आयेगी तो देखा जायेगा फिलहाल के लिए प्रोमो और गानों को प्रतिबंध किया गया है।

    गौरतलब है कि अक्षय कुमार और असिन के अभिनय से सजी फिल्म 'खिलाड़ी 786' के निर्माता हिमेश रेशमिया औऱ ट्विंकल खन्ना है। फिल्म के निर्देशक आशीष मोहन है। फिल्म के गानों ने नंबरो की रेस में जगह बना ली है।

    आईये तस्वीरों में देखते हैं 'खिलाड़ी 786'

    English summary
    'Khiladi 786' posters banned by Pakistan Censor Board Its means film Hit said Fans on Facebook.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X