twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    KGF Chapter 2: यश को मिली सबसे ज्यादा फीस, संजय दत्त- रवीना के साथ मिले इतने करोड़, डिटेल

    |

    केजीएफ चैप्टर 2 का एक्शन से भरा हुआ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। केजीएफ चैप्टर 2 के हर फ्रेम में इस बार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग की भरमार देखने को मिलेगी। केजीएफ के सुपरहिट होने के बाद केजीएफ चैप्टर 2 के रिलीज का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं, जो कि अब पूरा हो गया है। KGF Chapter 2 के ट्रेलर रिलीज के बाद रॉकी और अधीरा के किरदार ने फिर से इस तरह इशारा दिया है कि यह फिल्म फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आयेगी।

    Kgf chapter 2

    लेकिन इससे पहले चलिए आपको हम बताते हैं कि केजीएफ 2 के लिए सभी कलाकारों ने कितनी अधिक फीस चार्ज की है। केजीएफ 2 के प्रमुख कास्ट की फीस से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आयी है।

    एक वेबसाइट ने अपनी खबर में बताया है कि आखिरकार केजीएफ 2 के लिए रवीना टंडन, संजय दत्त और यश को कितने करोड़ की फीस मिली है। कन्नड़ स्टार यश की लोकप्रियता और फीस में इजाफा केजीएफ के पहले भाग की रिलीज के बाद आया था। जिसका फायदा उन्हें केजीएफ 2 की फीस में जरूर मिला है।

    केजीएफ 2 के लिए यश की फीस

    केजीएफ 2 के लिए यश की फीस

    केजीएफ 2 में यश एक बार फिर से दमदार डायलॉग और एक्शन के साथ नजर आ रहे हैं। हाल ही में सामने आयी जानकारी के अनुसार यश को केजीएफ के पहले भाग के लिए 15 करोड़ तक की फीस मिली थी। केजीएफ चैप्टर 2 के लिए यश की फीस को 10 करोड़ बढ़ाते हुए 25 करोड़ कर दिया गया है।

    संजय दत्त ने अधीरा के लिए चार्ज की इतनी फीस

    संजय दत्त ने अधीरा के लिए चार्ज की इतनी फीस

    केजीएफ चैप्टर 2 की एक बड़ी यूएसपी संजय दत्त का किरदार अधीराभी माना जा रहा है। अधीराकी भूमिका के लिए संजय दत्त को भी तगड़ी रकम 9 से 10 करोड़ के बीच की मिली है। संजय दत्त को ट्रेलर में देख साफ पता चलता है कि वह एक खूंखार विलेन की भूमिका में हैं।

    श्रीनिधि शेट्टी फीस

    श्रीनिधि शेट्टी फीस

    केजीएफ चैप्टर 2 में श्रीनिधि शेट्टी भी दिखाई देंगी।ऐसे में श्रीनिधि शेट्टी की लोकप्रियता भी उनकी फीस से जाहिर होती है। श्रीनिधि शेट्टी को केजीएफ चैप्टर 2 के लिए 3 करोड़ के करीब की फीस दी गई है।

    रवीना टंडन की फीस

    रवीना टंडन की फीस

    ट्रेलर में एक और जलवा दिखाई दे रहा है रवीना टंडन का। रवीना टंडन राजनीति के दांव पेंच खेलती हुई केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई देंगी। केजीएफ 2 के लिए रवीना टंडन को 1.5 करोड़ के करीब की फीस मिलने की खबर है।

    निर्देशक प्रशांत नील की फीस

    निर्देशक प्रशांत नील की फीस

    निर्देशक प्रशांत नील ने भी केजीएफ के बाद खुद को हिट मशीन डायरेक्टर में शामिल कर लिया है। ऐसे में प्रशांत नील की फीस को लेकर यह खबर सामने आ रही है कि यह कुल 9 से 12 करोड़ के बीच की है।

    क्या केजीएफ 2 करेगी 350 करोड़ का आंकड़ा पार?

    क्या केजीएफ 2 करेगी 350 करोड़ का आंकड़ा पार?

    आपको बता दें कि केजीएफ 2 पैन इंडिया फिल्म है जो कि हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में 14 अप्रैल को देश में रिलीज होगी। फिल्म की कमाई का आंकड़ा 350 करोड़ से पार होने की उम्मीद है। इसका बजट 150 करोड़ के करीब बताया जा रहा है।

    English summary
    kgf chapter 2 star cast fees Yash Sanjay Dutt Raveena Tandon how much fees charged , here read full update
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X