twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Kgf Chapter 2 का धमाकेदार Review: यश- संजय दत्त की बड़ी ब्लॉकबस्टर , क्लाइमैक्स हिला देगा

    |

    केजीएफ चैप्टर 2 का पहला रिव्यू सामने आ गया है। यश की फिल्म के दूसरे भाग को इस साल की सबसे बड़ी हिट करार कर दिया गया है। यूएई बेस्ड फिल्म क्रिटिक उमेर संधू ने केजीएफ चैप्टर 2 देखने के बाद ही इसे सुपरहिट बता दिया है। उमैर संधू ने सोशल मीडिया पर इसकी पहली प्रतिक्रिया लिखी है और बताया है कि सस्पेंस, एक्शन से लबरेज है केजीएफ चैप्टर 2।

    KGf chapter 2

    केजीएफ चैप्टर 2 की तारीफ करते हुए उन्होंने इसकी रेटिंग के लिए पांच स्टार दिए हैं। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा है कि फिल्म के सीन आकर्षक और आलीशान हैं। केजीएफ 2 के विजुअल इफेक्ट कमाल का है।

    केजीएफ चैप्टर 2 रिव्यू

    केजीएफ चैप्टर 2 रिव्यू

    विजुअल इफेक्टस की वजह से फिल्म प्रभावी बनाती है। केजीएफ चैप्टर 2 में पूरी फिल्म के दौरान केवल हीरो यश और विलेन संजय दत्त पर नजर टिकी रहती है।

    बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को खत्म कर देगी

    बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को खत्म कर देगी

    वह आगे लिखते हैं कि केजीएफ वो तूफान है जो बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को खत्म कर देगी। इसके साथ ही उन्होंने एक्शन सीन की भी जमकर तारीफ की है।

    केजीएफ 2 का क्लाइमैक्स

    केजीएफ 2 का क्लाइमैक्स

    वह बताते हैं कि फिल्म में हर किसी का शानदार अभिनय है। केजीएफ 2 का क्लाइमैक्स आपको हैरान करने के साथ आपके रोंगटे भी खड़े कर देगा। कुल मिलाकर उन्होंने केजीएफ 2 को इस साल की सबसे बड़ी शानदार हिट बताया है।

    केजीएफ चैप्टर 2 करीब 6 हजार स्क्रीन पर रिलीज

    केजीएफ चैप्टर 2 करीब 6 हजार स्क्रीन पर रिलीज

    गौरतलब है कि केजीएफ चैप्टर 2 करीब 6 हजार स्क्रीन पर रिलीज होगी। इसे कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। हिंदी वर्जन के टिकट केजीएफ 2 के 20 करोड़ के करीब के बुक हो चुके हैं।

    English summary
    KGf chapter 2 Review yash and Sanjay dutt action pack blockbuster film,here read latest update and read full review
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X