twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ज़ीरो Vs केजीएफ: बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख खान को दी सुपरस्टार यश ने धोबीपछाड़

    |

    21 दिसंबर को भारत में कई फिल्में रिलीज़ हुईं। इनमें सबसे बड़ी फिल्म थी शाहरूख खान की ज़ीरो जो कि बॉक्स ऑफिस पर तीन ही दिन में धराशाई हो गई। वहीं ज़ीरो को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिली है कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ से। दरअसल, केजीएफ ने ना सिर्फ दक्षिण में बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी शाहरूख को टक्कर दे दी है।

    शाहरूख खान की फिल्म ज़ीरो ने जहां केवल 20 करोड़ की ओपनिंग की वहीं केजीएफ ने हिंदी में 2 करोड़ की ओपनिंग कर डाली। इसके बाद शनिवार को ज़ीरो ने 17 करोड़ की कमाई की जबकि केजीएफ के हिंदी बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ हो गया। वहीं रविवार को भी दोनों फिल्मों में जमकर टक्कर हुई और जीते, कन्नड़ सुपरस्टार यश।

    kgf-box-office-collection-hindi-yash-versus-zero-box-office-collection-shahrukh-khan

    गौरतलब है कि बॉलीवुड को दक्षिण फिल्मों से तब से ही सीखने को कहा जा रहा है जब से बाहुबली ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इसके बाद, बाहुबली 2 और फिर 2.0 ने ये साबित कर दिया कि साउथ की फिल्में हमें धोबी पछाड़ दे सकती है। वहीं इस साल की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्मों में हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स भी शामिल है।

    इससे कम से कम ये साबित हो चुका है कि हिंदी दर्शक अब केवल अच्छा कंटेंट देखना चाहता है। फिर चाहे वो किसी भी भाषा का हो। केजीएफ पांच भाषाओं में रिलीज़ हुई है और 80 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने शाहरूख खान की 180 करोड़ की ज़ीरो को लगभग पटखनी दे दी है।

    जानिए, साउथ की कुछ बेहतरीन फिल्में जिन्हें हिंदी दर्शकों ने पूरे नंबर से पास किया -

    English summary
    Shahrukh Khan's Zero is struggling at the box office and is getting a tough competition from Superstar Yash's Kannada film KGF. KGF is getting a good response at the Hindi Box Office.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X