twitter
     »   » PICS: मैडम तुसाद में मोम की कैटरीना का देसी स्टाइल

    PICS: मैडम तुसाद में मोम की कैटरीना का देसी स्टाइल

    [बॉलीवुड न्यूज] आखिरकार मौका आ गया जब बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ का मोम का पुतला लंदन के मशहूर मैडम तुसाद म्यूजिम का हिस्सा बन गया। खास बात यह है कि मैडम तुसाद में बॉलीवुड सेलिब्रिटियों की स्टेच्यू की मौजूदगी को पूरे 15 साल पूरे हो रहे हैं और इसी मौके पर कैट यहां की सदस्य बनीं।

    डांसिंग पोज में सितारों के लिबास पहनी कैट की इस मूर्ति को बनाने में करीब चार महीने लगे और इस पर 20 कलाकारों ने मेहनत की है। वहीं, इस पूरी स्टेच्यू लगभग 1 लाख 50 हजार पाउंड यानि की करीब 1 करोड़ 40 लाख में बनकर तैयार हुई है।

    पढ़ें- ऐश्वर्या और कैटरीना ने किया सोनम कपूर को नाराज!

    आपको बता दें, इस साल मैडम तुसाद ने तीन सितारों के नाम को लोगों के सामने ऑनलाइन वोटिंग के लिए रखे थे, जिनका मोम का पुतला बनना था। जिसमें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ शामिल थे। बहरहाल, लोगों ने सबसे ज्यादा कैटरीना को वोट दिया।

    कैट अपने इस मोम के पुतले को देखकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'यह अद्भुत है और बिल्कुल मेरी तरह दिखती है।'

    मोम की कैटरीना कैफ

    मोम की कैटरीना कैफ

    लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में कैटरीना कैफ के मोम के पुतले का शुक्रवार को अनावरण किया गया।

    लंदन में कैट

    लंदन में कैट

    मैडम तुसाद में बॉलीवुड हस्तियों के पुतलों की मौजदूगी को 15 साल पूरे हो गए। इसी मौके पर कैट के पुतले को यहां का हिस्सा बनाया गया। 

    कौन ज्यादा खूबसूरत!

    कौन ज्यादा खूबसूरत!

    अपनी मोम की प्रतिमा देखने के बाद कैटरीना ने कहा, 'यह अद्भुत है और बिल्कुल मेरी तरह दिखती है।'

    4 महीने में हुई तैयार
     

    4 महीने में हुई तैयार

    कटरीना के पुतले को बनाने के लिए करीब चार महीने लगे और इस पर 20 कलाकारों ने मेहनत की है.

    1 करोड़ 40 की कैट

    1 करोड़ 40 की कैट

    मोम में ढली कटरीना कोई एक लाख 50 हज़ार पाउंड में बनकर तैयार हुई है यानी करीब एक करोड़ 40 लाख रुपए.

    डांसिंग पोज

    डांसिंग पोज

    कैटरीना कैफ के पुतले को डांसिंग पोज दिया गया है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

    अमिताभ बच्चन पहले सितारे

    अमिताभ बच्चन पहले सितारे

    साल 2000 में अमिताभ बच्चन इस म्यूज़ियम में मोम में ढाले जाने वाले पहले भारतीय फ़िल्मस्टार बने.

    कैट से पहले ये सितारें हैं मौजूद

    कैट से पहले ये सितारें हैं मौजूद

    अब तक वहां अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरूख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, सचिन तेंदुलकर, करीना कपूर खान और ऋतिक रोशन के पुतले शामिल हैं।

    Please Wait while comments are loading...

    Bollywood Photos

    Go to : More Photos
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X