सविता भाभी को तो सब जानते हैं, और जो नहीं जानते उन्हें अपनी जीके बढ़ाने की ज़रूरत है। मामला बड़ा सिंपल सा है, सविता भाभी का नाम कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म बार बार देखो में था और सेंसर बोर्ड ने तुरंत उसे कट करने की मांग की।
इतना ही नहीं, फिल्म में एक जगह ब्रा शब्द के इस्तेमाल पर भी सेंसर बोर्ड को आपत्ति है। इस पर फिल्म की टीम ने पूछा है कि अ फ्लाइंग जट में सनी लियोन का नाम क्यों नहीं काटा गया।
गौरतलब है कि अ फ्लाइंग जट में सनी लियोन का नाम इस्तेमाल करते हुए एक डायलॉग था कि "जहां सनी देओल बनना चाहिए था वहां तू सनी लियोन बनकर आ गया।"
[सोच समझकर देखें, सनी लियोन की ये वायरल तस्वीरें]
बहरहाल, बार बार देखो में सविता भाभी को सेंसर बोर्ड नहीं देखना चाहता और ये बात उसने साफ कर दी है। फिल्म एक लव स्टोरी है और इसे सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड ने ये दो कट मांगे हैं।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड ने सेक्स बेचा है। ऐसा पहले कई बार हुआ है
सॉफ्ट पॉर्न फिल्में
सनी लियोन एक एक्स पॉर्न स्टार हैं और इस बात को स्वीकार करने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है। अभी भी वो एक एडल्ट प्रोडक्शन हाउस की मालकिन है जो एडल्ट फिल्में बनाता है। लेकिन बॉलीवुड ने उनके साथ क्या किया ये यहां देख लीजिए-->[सनी लियोन को कपड़े पहनने भी हैं और उतारने भी]
कैटरीना कैफ
अगर आपको लगता है कि कैटरीना कैफ स्लाईस के आमसूत्र एड में आपको आम खाना सिखा रही थीं तो आप गुठलियां ही गिनिए!
शाहरूख खान
Suck Ittaaa....Lick Ittaa.... तो शाहरूख खान ने भी आपको आम के आम गुठलियों के ही दाम सिखाए हैं...हैं ना...ओम शांति ओम!
बिपाशा बसु
बिपाशा और डीनो के इस एड को तब बैन किया गया था जब सब इसे देख चुके थे, पढ़ चुके थे, डाउनलोड कर चुके थे....और ...खैर एक्टिव सरकार!
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार पर ऐसा करने के लिए जुर्माना लगा था लेकिन ये पब्लिसिटी स्टंट अपना काम आराम से कर गया था।
मलाइका अरोड़ा खान
अरबाज़ और मलाइका का ये कॉफी एड कोई कभी नहीं भूल सकता....कभी भी नहीं!
कंगना रनौत
कंगना रनौत के इस लिवाइस एड पर किसी को कुछ भी कहना है।
स्ट्रिप स्टार
ये कोई स्ट्रिप स्टार्स नहीं है ये बॉलीवुड फिल्मों के सीन हैं!!
DO THE REX
रणवीर सिंह का ये कंडोम एड भी सबको याद ही होगा!!
Related Articles
सलमान खान का दिवाली ब्लॅाकबस्टर धमाका ,फैंस के लिए बुरी खबर shock
सलमान और कैटरीना का दिवाली धमाका,फैंस के डबल सरप्राइज की प्लानिंग !
रेमो की अगली फिल्म में इतने करोड़ लेगें वरुण धवन, कैटरीना को सिर्फ 7 करोड़, ऐसा क्यों
#CastAlert: सलमान खान की भारत: ईद 2019 के धमाके की दूसरी हीरोइन ये रही
4डी फिल्म बनाएंगे रेमो डिसूजा, पहली बार साथ नजर आएंगे कैट और वरुण धवन की जोड़ी
शाहरूख खान की ज़ीरो का SECRET PLAN: मिलेगी सलमान को टक्कर
कर लीजिए जून की BOOKING: सलमान का ईद धमाका होगा और 2019 की प्लानिंग