Just In
- 9 hrs ago
300 करोड़ के क्लब में पहुंची ‘पठान’, दीपिका पादुकोण के नाम पर दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
- 9 hrs ago
सोमवार को भी 'पठान' का बजा डंका, जानें छठे दिन शाहरुख खान की फिल्म ने की कितनी कमाई
- 10 hrs ago
पार्टी में सलमान खान के लिए फोटोग्राफर बन गए आमिर खान, फैंस ने बोला- पठान का जलवा
- 10 hrs ago
Janhvi Kapoor to Samantha सफेद साड़ी में इन हसीनाओं ने ढाया कहर, देखें तस्वीरें!
Don't Miss!
- News
CM मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस का ड्रग माफिया पर शिकंजा, जेल कैदियों समेत नशीली दवाओं के साथ 4 गिरफ्तार
- Lifestyle
प्रेग्नेंसी में कब्ज से लेकर दिल की समस्या को दूर करने तक, कद्दू खाने के है ये बेमिशाल फायदे
- Travel
उत्तराखंड के इस गांव में आज भी रहते हैं कौरवों और पांडवों के वंशज, आप भी जानिए
- Finance
Economic Survey 2022-23 : जानिए खास बातें
- Automobiles
अब विदेशों में भी जलवा बिखेरेगी रॉयल एनफील्ड की ये बाइक, कंपनी ने शुरू किया निर्यात
- Education
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में B.Com कर कैसे बनाएं करियर, जानें कोर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स
- Technology
OPPO Reno 9 और Redmi Note 12 Pro में सबसे बेस्ट कौन सा फोन ?
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
#ClearHai: सलमान से जुड़ी ये बात सरासर गलत है - कैटरीना कैफ
हालांकि एक था टाईगर सीक्वल की स्टारकास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन कैटरीना कैफ फिल्म के बारे में धमाकेदार तरीके से बात कर रही हैं। और हाल ही में उन्होंने कर दी एक गलती।
दरअसल, फिल्म के बारे में बात करते करते कैटरीना कैफ ने साफ कर दिया कि फिल्म की कहानी वो नहीं है जो उड़ाई जा रही है। अभी तक फिल्म के बारे में यही बताया जा रहा था कि सलमान खान 17 से 70 तक की उम्र में दिखेंगे।
और
इसी
कारण
से
फिल्म
काफी
चर्चा
में
थी।
लेकिन
अब
कैटरीना
कैफ
ने
खुद
ही
कह
दिया
कि
फिल्म
में
ऐसा
कुछ
नहीं
होगा।
शायद
उन्होंने
ऐसा
अपनी
सफाई
में
कहा
हो
क्योंकि
हाल
ही
में
उनकी
फिल्म
बार
बार
देखो
भी
ऐसी
ही
थी
और
फिल्म
सुपरफ्लॉप
हुई
थी।
[#Stardom:
"तीनों
खान
बॉलीवुड
के
आखिरी
सुपरस्टार्स
हैं!"]
खैर,
वजह
चाहे
जो
भी
रही
हो
लेकिन
कैटरीना
कैफ
ने
फिल्म
के
बारे
में
बात
करते
सारी
खबरों
पर
तो
मुहर
लगा
ही
दी
है।
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
फिल्म
पूरी
तरह
से
सीक्वल
है।
यानि
कि
फिल्म
वहीं
से
शुरू
होती
है
जहां
पर
फिल्म
खत्म
हुई
थी।
[तो
एक
था
टाईगर
सीक्वल
पसंद
ही
नहीं
आया....REJECTED!]
और
यही
कारण
है
कि
वो
और
सलमान
वापस
एक
साथ
इस
फिल्म
में
काम
कर
रहे
हैं।
फिल्म
में
किसी
और
के
लिए
जगह
है
ही
नहीं।
फिल्म
को
डायरेक्ट
कर
रहे
हैं
सुलतान
डायरेक्टर
अली
अब्बास
ज़फर।
[#Scoop:
कैटरीना
कैफ
के
आधी
रात
के
तमाशे
के
बारे
में
सुना?]
वैसे एक था टाइगर सीक्वल के अलावा और कई बॉलीवुड सीक्वल लाइन में हैं -
अगर
सूत्रों
की
मानें
तो
श्रीदेवी
मिस्टर
इंडिया
2
की
तैयारी
में
जुट
गई
हैं
और
जल्द
ही
बोनी
कपूर
फिल्म
के
सीक्वल
की
आधिकारिक
घोषणा
कर
देंगे।
कई
बार
ये
अफवाहें
उड़ीं
कि
काफी
बड़े
स्तर
पर
मिस्टर
इंडिया
2
की
प्लानिंग
चल
रही
हैं।

खबर
को
पक्की
माना
जाए
तो
टाइगर
श्रॉफ
एक
नहीं,
दो
नहीं
तीन
सीक्वल
में
काम
कर
रहे
हैं।
टाइगर
श्रॉफ
की
बागी
सीक्वल
पर
काम
शुरू
हो
ही
चुका
है
और
फिल्म
को
कोरियोग्राफर
अमजद
खान
डायरेक्ट
कर
रहे
हैं।
टाइगर
श्रॉफ
स्टूडेंट
ऑफ
द
ईयर
सीक्वल
के
लिए
भी
फाइनल
हो
चुके
हैं
और
इस
बात
की
घोषणा
खुद
करण
जौहर
कर
चुके
हैं।
इतना
ही
नहीं
फिल्म
में
उनकी
हीरोइनों
की
लिस्ट
भी
धमाकेदार
है।
जुड़वा
2
वरूण
धवन
इस
फिल्म
में
जुट
गए
हैं।
फिल्म
को
लेकर
जितनी
भी
डीटेल्स
आ
रही
हैं
वो
शानदार
हैं
और
ऐसा
लग
रहा
है
कि
फिल्म
धमाकेदार
होगी।
साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किक 2 को लेकर कई खुलासे किए हैं। फिल्म फिलहाल स्क्रिप्ट की जा रही है और देखना है कि सलमान की हीरोइन कौन होती है।
अब जाकर फिल्म की फाइनल कास्ट तय हो गई है - अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अर्जुन रामपाल, अरशद वारसी। सबसे दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में अक्षय कुमार की जगह अरशद वारसी दिखाई देंगे जबकि अरशद वारसी के जॉली एलएलबी सीक्वल में हाल ही में अक्षय कुमार फाइनल हुए हैं।
फरहान अख्तर की फिल्म में इस बार श्रद्धा कपूर हैं। फिल्म का काम पूरा हो चुका है और फिल्म 11 नवंबर को रिलीज़ हो रही है। फिल्म को लेकर फैन्स एक्साइटेड हैं क्योंकि पिछली बार फरहान अख्तर ने धमाका कर दिया था।
फिल्म में इस बार विद्या बालन का साथ दे रहे हैं अर्जुन रामपाल। फिल्म नवंबर में रिलीज़ हो रही है और शाहरूख खान आलिया भट्ट स्टारर डियर ज़िंदगी से क्लैश भी कर रही है।
फिल्म में अरशद वारसी को अक्षय कुमार ने रिप्लेस किया है। बाकी सब कुछ वही है। फिल्म में अक्षय कुमार का लुक और पोस्टर रिलीज़ किया जा चुका है। फिल्म फरवरी 2017 में रिलीज़ होगी।
बागी 2 इस बार अहमद खान बना रहे हैं क्योंकि सब्बीर खान टाइगर श्रॉफ के साथ दूसरी फिल्म में व्यस्त हैं। अब बागी 2 में कृति सैनन या जैकलीन फर्नांडीज़ के बीच हीरोइन की सीट के लिए टक्कर चल रही है।
अजय देवगन फिल्म का पहला लुक रिलीज़ कर चुके हैं। हालांकि फिल्म के बारे में अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं है।
-
‘पठान’ की सफलता के बाद इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं दीपिका पादुकोण, कृति सेनन और आलिया भट्ट भी हैं Busy
-
'हिंदू- मुस्लिम एक्टर' वाले ट्वीट पर कंगना रनौत ने दिया उर्फी जावेद को जवाब, लिख डाला था कुछ ऐसा..
-
Video: करण कुंद्रा ने भीड़ में नहीं देखा कैमरा कर दिया गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ liplock