twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ब्राह्मण महासभा के साथ मिली करणी सेना, अब कंगना की मणिकर्णिका का करेगें विरोध

    By Salman
    |

    संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की विरोध में जले राजस्थान के गुस्से की आग अभी ठंडी भी नहीं हो पाई थी की एक और खबर आपको चौकाने वाली है। पद्मावत के बाद फिल्म कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका के ऊपर अब संकट के बादल मंडरा रहे है।

    आपको बता दे कि इस फिल्म के विरोध की घोषणा ब्राह्मण महासभा के लोगों ने पहले ही कर दी थी पर अब तो इसकी आग की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी क्योंकि इसके विरोध के लिए राजपूत करणी सेना भी साथ में विरोध करने को तैयार हो गई है।

    परी का टीजर देख डर से कांप गया अलाउद्दीन खिलजी, रणवीर ने किया ऐसा कमेंटपरी का टीजर देख डर से कांप गया अलाउद्दीन खिलजी, रणवीर ने किया ऐसा कमेंट

    फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने झांसी की रानी की किरदार निभाया है और महासभा का आरोप है कि फिल्म में मणिकर्णिका यानि रानी लक्ष्मीबाई के प्रेम संबंध किसी अंग्रेज के साथ दिखाए गए है। इस बात का पता चलते ही महासभी के लोगों ने इस फिल्म के विरोध का ऐलान कर दिया है।

    kangana ranaut, manikarnika, कंगना रनौत, मणिकर्णिका

    इस बात का समर्थन करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कल्वी ने किया और कहा कि अगर ब्राह्मण का खून बहेगा तो क्या राजपूत चुप बैठेगा या राजपूत का खून बहेगा तो क्या ब्रह्मण चुप बैठेगा क्या। उन्होने ये भी सभी कर दिया की दोनो सभा मिलकर इस फिल्म का विरोध करेंगी।

    इस पर आगे बात करते हुए कल्वी ने कहा कि फिल्म पद्मावत के विरोध के दौरान 10 हजार ब्राह्मणों ने खून से पत्र लिखा था और फिल्म के स्टारकास्ट के साथ संजय लीला भंसाली के खिलाफ इसलिए एफआईआर खारिज हुई थी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही इस फिल्म को रिलीज करने का आदेश दे दिया था।

    पापा करण जौहर ने इस अंदाज में मनाया यश और रूही का पहला जन्मदिन, तस्वीरेंपापा करण जौहर ने इस अंदाज में मनाया यश और रूही का पहला जन्मदिन, तस्वीरें

    इसपर उनसे पूछा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी चार राज्यों मे फिल्म नही दिखाई गई इसके पीछे क्या कारण है। इस बोलते हुए कल्वी ने कहा कि ये थिएटर्स के मालिको का पर्शनल फैसला था जिसपर कोई भी दबाव नही डाल सकता है यहां तक की सुप्रीम कोर्ट भी नहीं।

    इस फिल्म मणिकर्णिका में भी ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और इसके लिए भी बात चल रही है जिसमें पैनल बिठाकर इसपर चर्चा की जाएगी। इसके बाद अगर उसमें कोई विवादास्पद सीन होते है तो उसपर विचार करके आगे की कार्यवाही की जाएगी।

    आखिर इस फिल्म का भविष्य क्या होगा ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। फिल्म की शूटिंग आधी पूरी हो गई है और अब राजस्थान मे इस फिल्म की शूटिंग शुरु होने वाली है।

    English summary
    After Padmavat protest karni sena came back again with brahmin mahasabha. Now karni sena and brahmin mahasabha will do protest against Kangana Ranaut's Manikarnika.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X