twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कारगिल विजय दिवस- अक्षय कुमार, फरहान अख्तर समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने कारगिल हीरोज को किया याद

    |

    हमारे देश में 26 जुलाई हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 3 मई 1999 को शुरू हुआ कारगिल युद्ध 2 महीने से भी अधिक चला था। भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को जंग की सफलता की अधिकारिक घोषणा की थी। इस खास दिन पर सभी देशवासियों समेत बॉलीवुड सेलेब्स भी कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

    भारत के रणबांकुरों ने साल 1999 में आज के दिन पाकिस्तान को जो करारी मात दी थी, आज उसी ऐतिहासिक दिन को सभी याद कर रहे हैं। बता दें, कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने 500 से अधिक अधिकारिकों और सैनिकों को खो दिया। वहीं 13,000 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए थे।

    Kargil Vijay Diwas

    इस युद्ध में बड़ी संख्या में रॉकेट और बमों का इस्तेमाल किया गया था। करीब 2 लाख गोले, बम और रॉकेट दागे गए। लगभग 5000 तोपखाने के गोले, मोर्टार बम और रॉकेट, 300 बंदूकें, मोर्टार और एमबीआरएल से प्रतिदिन दागे जाते थे, जबकि 9000 गोले उस दिन दागे गए थे जिस दिन टाइगर हिल को वापस लाया गया था।

    धर्मेंद्र ने जया बच्चन के साथ शेयर की एक पुरानी खूबसूरत तस्वीर, कहा, 'कभी बड़ी फैन थी मेरी'धर्मेंद्र ने जया बच्चन के साथ शेयर की एक पुरानी खूबसूरत तस्वीर, कहा, 'कभी बड़ी फैन थी मेरी'

    पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला करने के लिए भारतीय मिग -21, मिग -27 और मिराज 2000 जैसे फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया गया था।

    English summary
    Kargil Vijay Diwas: Akshay Kumar, Rakul Preet Singh and other bollywood celebs salutes the bravehearts, payS tribute to Kargil martyrs.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X