twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    करीना ने कहा महिलाओं की सुरक्षा के लिए करना चाहिए सत्याग्रह!

    |

    करीना कपूर जो कि अपनी फिल्म सत्याग्रह में एक फीमेल रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं का मानना है कि हमारे देश में कानून बहुत ही ढीला है और हमें तो सिर्फ मैट्रो सिटीज में हो रही ही रेप की घटनाोँ के बारे में खबर मिलती है जबकि देश के छोटे शहरों मे भी कितनी लड़कियां रेप का शिकार होती है लेकिन कानून तक उनकी खबर नहीं पहुंचती। करीना कपूर का कहना है कि अगर उन्हें रियल लाइफ में मौका मिले तो वो महिला सुरक्षा को लेकर सत्याग्रह करना चाहेंगी क्योंकि आज के समय में महिलाओं की सुरक्षा ही सबसे बड़ी जरुरत है।

    करीना कपूर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इंडिया के सिर्फ बड़े शहरों में ये सब हो रहा है। बल्कि इंडिया के छोटे कई शहरों में हर रोज रेप की घटनाएं होती हैं लेकिन उनकी खबरें लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं। सिर्फ दिल्ली मुंबई शहरो में होने वाली रेप की खबरें ही लोगों का ध्यान खींचती हैं। ऐसे में हम सभी को मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ मीडिया का ही हो सकता है क्योंकि मीडिया ही अपनी आवाज के जरिये लोगो में जागरुकता ला सकती है। फिर इस बार तो मीडिया के ही ग्रुप के किसी के साथ ऐसा हुआ है तो ऐसे में मीडिया को आवाज उठानी ही चाहिए और वो भी जोर शोर के साथ।

    करीना कपूर ने ये भी कहा कि उनकी बहन करिश्मा की बेटी अभी तीन छह साल की है। ऐसे में वो चाहती हैं कि जब तक करिश्मा की बेटी बड़ी हो कम से कम उसे एक सुरक्षित शहर और देश मिले जहां पर लड़कियां किसी भी डर के बिना बाहर आ जा सकें। करीना ने कहा कि मुझे लगता है कि बदलाव आएगा। आज नहीं तो कम से कम दस साल बात तो काफी कुछ बदल ही जाएगा।

    English summary
    Kareena Kapoor says today Media has the power to change the society. Kareena feels our legal system is not enough to stop Rape and other crimes against women. Media should take the stand and should fight against the law system. Kareena says Mumbai Gangrape is very disturbing.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X