Just In
- 1 hr ago
शहनाज़ गिल ने भी छोड़ी सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली, निगेटिव पब्लिसिटी है कारण?
- 3 hrs ago
अक्षय कुमार की पृथ्वीराज ने रिलीज़ से पहले मानी करणी सेना की डिमांड, नए नाम से 3 जून को होगी रिलीज़
- 5 hrs ago
अहान शेट्टी- तारा सुतारिया स्टारर ‘तड़प’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, यहां जानिए पूरी डिटेल !
- 5 hrs ago
अजय देवगन की रनवे 34 देखिए अमेजन प्राइम वीडियो पर, यहां जानिए इस संबंध में पूरी डिटेल
Don't Miss!
- News
RCB vs RR: फिर टूटा आरसीबी का खिताब जीतने का सपना, बटलर की पारी से फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स
- Automobiles
महिंद्रा बोलेरो पिकअप का नया ‘सिटी’ वेरिएंट हुआ लाॅन्च, कीमत 7.97 लाख रुपये
- Finance
Cryptocurrency : गिरते बाजार में फॉलो करें ये टिप्स, होगा मुनाफा
- Education
RSMSSB Admit Card 2022 Download राजस्थान LSA एडमिट कार्ड 2022 डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Lifestyle
कब्ज से परेशान लोग फ्रेश होते समय पांव के नीचे रखें स्टूल, देखिएं कैसे ये ट्रिक करती है काम
- Technology
RR vs RCB, IPL 2022 Qualifier 2 : RR ने मैच से पहले शेयर की इन्स्पिरिंग वीडियो 'अब मुश्किल नहीं कुछ भी'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
करीना कपूर खान ने अगली फिल्म के सेट पर शूटिंग के पहले दिन जयदीप अहलावत को दी Pout कोचिंग, देखिए तस्वीर
करीना कपूर खान, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बाद अब अपनी अगली फिल्म के सेट पर लौट चुकी हैं। ये फिल्म सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं और फिलहाल इसका नाम नहीं तय किया गया है। अपनी अगली फिल्म के सेट पर शूटिंग के पहले ही दिन करीना कपूर खान अपने को स्टार जयदीप अहलाव को बेहद ज़रूरी चीज़ सिखाती दिखीं।
करीना
कपूर
खान
ने
जयदीप
अहलावत
के
साथ
एक
तस्वीर
शेयर
की
जहां
जयदीप
को
करीना
कपूर
खान
पाउट
करना
सिखा
रही
हैं।
हालांकि,
करीना
कपूर
जैसा
पाउट
कर
पाना
मुश्किल
ही
नहीं
नामुमकिन
है।
लेकिन
जयदीप
अहलावत
की
कोशिश
साफ
साफ
असफल
दिखती
है।
करीना
कपूर
खान
और
जयदीप
अहलावत,
जापानी
फिल्म
The
Devotion
Of
Suspect
X
के
आधिकारिक
हिंदी
रीमेक
की
शूटिंग
कर
रहे
हैं।
इस
फिल्म
को
कहानी
फेम
सुजॉय
घोष
डायरेक्ट
कर
रहे
हैं।
ये
फिल्म
नेटफ्लिक्स
पर
रिलीज़
होगी।
इसके
अलावा,
जयदीप
अहलाव,
ज़ीशान
अय्यूब
के
साथ
ज़ी
5
की
फिल्म
ब्लडी
ब्रदर्स
और
आयुष्मान
खुराना
के
अपोज़िट
एक्शन
हीरो
में
भी
दिखाई
देंगे।
वहीं
करीना
कपूर
खान,
एक
वक्त
में
एक
ही
प्रोजेक्ट
हाथ
में
लेती
हैं।

जेह की देखभाल में व्यस्त
गौरतलब है कि पिछली बार तैमूर के जन्म के बाद करीना कपूर खान ने फिल्मों से एक ब्रेक लिया था। वैसे ही इस बार भी जेह के जन्म के बाद करीना कपूर खान ने फिल्मों से छोटा सा ब्रेक लिया और बेटे के परवरिश में सारा ध्यान लगाया। अब करीना कपूर खान, जेह के जन्म के 1.5 साल बाद एक बार फिर से सेट पर लौट चुकी हैं। जहां प्रेगनेंसी के दौरान वो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करती नज़र आई थीं वहीं प्रेगनेंसी के बाद भी करीना कपूर खान लगातार फिल्मों की स्क्रिप्ट सुन रही हैं।

निजी ज़िंदगी में ट्रोल से जूझीं करीना
जब करीना कपूर खान ने अपने दोनों बेटों के नाम अनाउंस किए तो दोनों बार ये बच्चे ट्रोल हुए। फैन्स को तैमूर और जहांगीर दोनों ही नाम से दिक्कत थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने कुबूल किया कि जब उनके बेटों के नाम ट्रोल हो रहे थे तो इसका असर उन पर भी पड़ा। उन्हें काफी खराब लगा और समझ ही नहीं आया कि लोग इतने छोटे बच्चों को ट्रोल क्यों करेंगे।

प्रेगनेंसी के दौरान नहीं छोड़ा काम
पिछली बार भी करीना कपूर ने अपनी प्रेगनेंसी को भी स्टाईल स्टेटमेंट बना दिया था। पिछली बार जब करीना प्रेगनेंट थीं तो उनकी ढेरों तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल थीं। इस बार भी करीना कपूर खान के काफ्तान बहुत पॉपुलर हुए। करीना आराम से इनमें घूमते दिखाई देती थीं। अपनी डिलीवरी से एक दिन पहले तक भी करीना ने फैन्स को अपनी झलक दी।

21 सालों का शानदार करियर
करीना कपूर खान बॉलीवुड में 21 साल पूरे कर चुकी हैं। उन्होंने रिफ्यूजी से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। करीना ने पिछले साल रिफ्यूजी के 20 साल पूरे होने पर फिल्म के लिए अपना पहला शॉट भी शेयर किया था। हालांकि, दिलचस्प ये है कि ये करीना कपूर की पहली फिल्म नहीं थी।

करीना कपूर खान की पहली फिल्म
करीना कपूर की पहली फिल्म थी कहो ना प्यार है। करीना कपूर और ऋतिक रोशन इस फिल्म के साथ अपना डेब्यू करने जा रहे थे। करीना ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन फिल्म के बीच में उन्हें लगा कि फिल्म में केवल ऋतिक को तवज्जो मिलेगी, उन्हें नहीं। यही सोचकर करीना ने ये फिल्म छोड़ दी और फिर अभिषेक बच्चन के साथ रिफ्यूजी में अपना डेब्यू किया।

हीरोइनों की फीस पर विवाद
करीना कपूर खान के सीता बनने को लेकर 12 करोड़ की डिमांड करने को लेकर हाल ही में काफी कंट्रोवर्सी हुई है। जहां करीना कपूर खान ने फिल्म के लिए 12 करोड़ मांगे थे वहीं फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर का कहना था कि इस फिल्म के लिए कंगना रनौत को छोड़कर और किसी को अप्रोच ही नहीं किया गया था। करीना का कहना था कि उन्होंने 12 करोड़ मांगे क्योंकि उन्हें लगता है कि ये उनका हक है और हीरोइनों को भी उतनी ही फीस मिलनी चाहिए जितनी कि हीरो को मिलती है।

2019 में आई थी आखिरी फिल्म
करीना कपूर खान, परदे पर आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ 2019 में गुड न्यूज़ नाम की फिल्म में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में भी करीना कपूर खान एक प्रेगनेंट औरत के रोल में दिखाई दी थीं। अब जेह के जन्म के बाद करीना कपूर खान वापस सेट पर लौट चुकी हैं। उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल 15 अगस्त वीकेंड पर रिलीज़ होगी वहीं उनका अगला प्रोजेक्ट है सुजॉय घोष की नेटफ्लिक्स फिल्म जिसकी शूटिंग करीना कपूर खान शुरू कर चुकी हैं।