twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जॉन अब्राहम की परमाणु देखकर बोले करण जौहर, सीट से चिपक गया था मैं, नाखून चबा रहा था

    |

    जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसके काफी अच्छा रिसपॉंस मिल रहा है। बता दें कि इस फिल्म के लिए लोग काफी समय से इंतजार कर रहे है और फिल्म की डेट एक के बाद एक बढ़ती ही चली जा रही है। अब ये फिल्म 25 मई को रिलीज की जाएगी। देखा जाए तो इस फिल्म ने डेट बदलने के मामले में सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि निर्माता-निर्दशक करण जौहर ने फिल्म देख ली है और वो काफी ज्यादा खुश है।

    आलिया भट्ट : अब मैं 25 साल की हो गई हूं, बच्चों के नाम भी सोच रही हूंआलिया भट्ट : अब मैं 25 साल की हो गई हूं, बच्चों के नाम भी सोच रही हूं

    करण जौहर फिल्म देखकर आए और अपने आपको ट्वीट करने से नहीं रोक पाए। बता दें कि करण जौहर पोखरण की सच्ची कहानी पर बनी फिल्म परमाणु देखकर बोले कि फिल्म ने दिल खुश कर दिया।

    john abraham, karan johar, parmanu, जॉन अब्राहम, करण जौहर, परमाणु

    उन्होने कहा कि फिल्म की कहानी और उसके थ्रिलर ने मुझे सीट से मानो चिपका दिया था और मेरा उठने का बिल्कुल भी मन नहीं कर रहा था। करण लिखते है कि फिल्म वाकई में बहुच अच्छी है और उसका क्लाइमेक्स आपको नाखून चबाने पर मजबूर कर देगा।

    फिल्म हर इंसान के दिल में देशभक्ति का वो जज्बा भर देगी जिसकी आपको उम्मीद तक नहीं होगी। करण जौहर फिल्म के बाद तारीफ करते नहीं थक रहे है और काफी ज्यादा खुश है।

    फिल्म की कहानी पोखरण के ऊपर पूरी तरह से निर्भर है जिसमे ररमाणु बम बनाना और उसको टेस्ट करना और ध्यान रखना कि इसके बारे में जानकारी सैटेलाइट से नजर रख रहे पड़ोसी देशों को भी ना हो।

    ट्रेलर से इतना तो साफ हो गया कि फिल्म एक और ऐसी फिल्म जबरदस्त हिट होने वाली है। इस फिल्म में जॉन के साथ अभिनेत्री डायना पेंटी भी नजर आने वाली है जो कि फिल्म मे एक अहम रोल निभाती हुई नजर आने वाली है।

    बता दें कि फिलहाल फिल्म अपनी रिलीज का इंतजार कर रही है और 25 मई को ये इंतजार खत्म हो जाएगा। अगर सबकुछ ठीक रहता तो ये फिल्म ना जाने कब रिलीज हो चुकी होती पर कुछ ना कुछ समस्याओं के कारण फिल्म की रिलीज डेट एक के बाद एक बढती चली गई।

    जॉन अब्राहम की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म उनके करियर के लिए काफी अच्छी साबित होने वाली है इसमे कोई दो राय नहीं है।

    English summary
    Karan johar recently watched John abraham's upcoming film Parmanu. Karan said true story kept me glued to my seat towards the end.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X