twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    करन जौहर 'बांबे टाकीज' के लिए फिट नहीं थे: अनुराग कश्‍यप

    |

    Karan Johar
    म‍ुंबई। निर्माता, निर्देशक अनुराग कश्‍यप का कहना है कि पहले मैं मानता था कि करन जौहर 'बांबे टाकीज' का निर्देशन करने के लिए सही व्‍यक्ति नहीं हैं लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता गया, मैं उनके करीब होता चला गया। मैंनें उन्‍हें जितना समझा उससे यही जाना की वह माहौल के अनुसार खुद को एडजस्‍ट कर लेते हैं और सीखने की कोशिश करते है। अब मुझे लगता है कि मेरा और करन का काम एक जैसा है, फर्क बस इतना है कि मेरे पास रिसोर्सेज नहीं हैं और करन के वह सब है।

    'बांबे टाकीज' सिनेमा के सौ साल पूरे होने पर बनाई गयी फिल्‍मों का एक समूह है। जिसमें चार शॉर्ट फिल्‍में हैं। जिन्‍हे दिवाकर बनर्जी, जोया अख्‍तर, करन जौहर और अनुराग कश्‍यप ने डायरेक्‍ट किया है। यह फिल्‍म 3 मई को रिलीज होगी। गौरतलब है‍ कि 3 मई को ही भारत की पहली फीचर फिल्‍म 'राजा हरिश्‍चन्‍द्र' रिलीज हुई थी। जिसका निर्माण 'दादा साहेब फाल्‍के' ने किया था। अनुराग का कहना है कि इसमें करन जौहर की फिल्‍म मेरी नजर में सर्वश्रेष्‍ठ है, इसके अलावा सभी ने बेहतरीन काम किया है।

    अनुराग ने बताया कि मेरी शॉर्ट फिल्‍म एक ऐसे प्रशंसक की कहानी है जो कि अमिताभ बच्‍चन से मिलने के लिए इलाहाबाद से आता है। अमिताभ ने इस फिल्‍म में एक कैमियो रोल किया है, जिसमें वह अपने प्रशंसक से मिलते हैं। मैं चाहता था कि 'विशाल भारद्वाज' भी एक फिल्‍म का निर्देशन करें लेकिन इस समय वह किसी और प्रोजेक्‍ट में व्‍यस्‍त हैं अत: वह नहीं आ सके। अनुराग ने बताया कि फिल्‍म के निर्माण के लिए प्रत्‍येक निर्देशक के पास 1.5 करोड़ का बजट था। जो कि मेरे लिए तो काफी था लेकिन करन के लिए काफी ज्‍यादा मुश्किल था, लेकिन उन्‍होने बेहतरीन काम किया है।

    अमिताभ के साथ काम कर कैसा लगा, पूछने पर अनुराग बताते हैं कि उन्‍होने हम सभी का बड़ा ख्‍याल रखा। हम सभी इसके उनके व्‍यवहार से भाव विभोर हो गये थे। अनुराग की फिल्‍म की शूटिंग अमिताभ के बंगले 'प्रतीक्षा' में हुई। जिसके शॉट्स का फिल्‍म में विशेष महत्‍व है।

    English summary
    Anurag Kashyap used to feel that Karan Johar was a misfit for Bombay Talkies but later he did find a common ground with the fellow filmmakers.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X