twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मैं चिकनी चमेली जैसे असभ्य गाने नहीं बनाऊंगा - करण जौहर; चिकनी चमेली असभ्य नहीं था - कैटरीना कैफ

    |

    करण जौहर और कैटरीना कैफ के बीच आईटम नंबर को लेकर विचारों का मतभेद हो चुका है। करण जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें एहसास ही नहीं हुआ कि उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स में भी ऐसे आईटम नंबर बने हैं जो अश्लील थे और औरतों के केवलल उपभोग की चीज़ की तरह प्रस्तुत करते हैं।

    करण ने बताया की आज मैं सोचता हूं तो शर्मिदां होता हूं कि हमने भी बिना सोचे समझे ऐसे गाने बनाए हैं। मुझे ये एहसास आमिर खान ने दिलाया जिन्होंने बताया कि वो शर्मिंदा हैं कि उन्होंने खंभे जैसी खड़ी है लड़की है या छड़ी है जैसे वाहियात गानों पर जमकर डांस किया है। उन्होंने दर्शकों से माफी भी मांगी।

    karan-johar-opens-up-on-vulgar-item-numbers-like-chikni-chameli-but-katrina-kaif-diagrees

    करण ने बताया कि उनकी कंपनी ने भी चिकनी चमेली जैसे गाने बनाए हैं जहां ढेर सारे मर्द एक औरत पर टूटने को तैयार नज़र आ रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि अब वो चिकनी चमेली जैसे गाने नहीं बनाएंगे। वहीं कैटरीना कैफ का कहना है कि कोई औरत उपभोग की वस्तु नज़र आ रही है या नहीं, ये उस पर निर्भर करता है।

    कैटरीना का मानना है कि चिकनी चमेली करते हुए उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि उनका इस्तेमाल किया गया है। बल्कि उन्हें वो उस गाने में बहुत सेक्सी लगी थीं जो कि अच्छा है।

    English summary
    Karan Johar and Katrina Kaif are sharing a conflict of thoughts over item numbers like Chikni Chameli. While Karan feels it was sexual inn nature and objectified women, katrina feels she din't feel objectified while shooting for the song.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X