twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    REACTION: ''अब मैं किसी पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम नहीं करूंगा..FINAL..''

    आखिरकार निर्देशक करण जौहर ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के बैन होने की बात पर चुप्पी तोड़ी और एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

    By Neeti
    |

    आखिरकार निर्देशक करण जौहर ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के बैन होने की बात पर चुप्पी तोड़ी और एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। गौरतलब है कि, फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को 4 राज्यों में बैन करने की बात कही जा रही है, जिसमें महाराष्ट्र भी शामिल है।

    करण जौहर ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- काफी समय से यह बात चल रही थी कि करण जौहर ने क्यों चुप्पी साध रखी है.. बहरहाल, मैं इसीलिए शांत था, क्योंकि मुझे यह बात दुखी कर रही है कि मुझ पर एंटी- नेशनल होने का आरोप लग रहा है।

    ''मैंने BOX OFFICE पर इतना नुकसान कर लिया है.. अब एक हिट की जरूरत है..''

    Ae Dil Hai Mushkil

    वीडियो में करण जौहर काफी दुखी नजर आ रहे हैं। हों भी क्यों ना, आखिर सालों की मेहनत के बाद एक फिल्म तैयार होती है। वह भी करण जौहर काफी सालों के बाद इस फिल्म के साथ आ रहे हैं।

    खैर, वीडियो में करण ने आगे कहा- मैं आज यह सबको बताना चाहता हूं कि मेरे लिए सबसे पहले मेरा देश आता है.. देश के सामने कुछ भी नहीं। मैंने अपनी फिल्मों के माध्यम से भी हमेशा देशभक्ति दिखाई है।

    करण जौहर ने समझाते हुए कहा कि जब वे फिल्म शूट कर रहे थे, तब दोनों फिल्मों के बीच हालात काफी अलग थे। करण ने कहा- जब मैंने ऐ दिल है मुश्किल की शूटिंग की.. 2015 की सितंबर से दिसंबर तक.. दोनों देशों के बीच हालात काफी अलग थे।

    हमारी सरकार भी वक्त काफी दोनों देशों के बीच दोस्ती बढ़ाने की काफी कोशिश कर रही थी। मैं उन सभी बातों की आदर करता था.. और भी करता हूं।

    फिलहाल मैं अब यही कहना चाहता हूं कि आगे से मैं पाकिस्तान के किसी भी एक्टर- एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करूंगा। लेकिन इसके साथ ही मैं आपको एक सच्चाई बताना चाहता हूं।

    इस फिल्म को मेरी टीम के 300 हिंदुस्तानियों ने अपनी एनर्जी, खून, पसीना सब दिया है। मुझे नहीं लगता यह उन सबके के साथ इंसाफ है कि इस फिल्म को बैन कर दिया जाए।

    मैं भारतीय आर्मी की इज्जत करता हूं.. मैं आंतकवाद, या किसी तरह से इसे बढ़ावा देने की भर्त्सना करता हूं। खासकर वह आंतकवाद जो मेरे देश को प्रभावित करता हो।

    इसके साथ ही करण जौहर ने सभी लोगों से उनकी स्तिथि समझने की बात कही है- मैं उम्मीद करता हूं कि आप मेरी स्तिथि समझेंगे.. हम अपने देश से बहुत प्यार करते हैं, और यह हमारे लिए सबसे ऊपर है।

    English summary
    Director Karan Johar finally reacted on Ae Dil Hai Mushkil ban controversy.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X