twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    10 Years Of Student Of The Year: करण जौहर ने आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम लिखा खास नोट

    |
    karan-johar-note-for-alia-bhatt-sidharth-malhotra-varun-dhawan-student-of-the-year-clocks-10-years

    करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर' की रिलीज को आज 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म के जरीए तीन नए कलाकारों ने बॉलीवुड में कदम रखा था- आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन। कोई शक नहीं कि आज तीनों सितारों ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। इसकी झलक आज सोशल मीडिया पर भी देखी जा सकती है.. जहां तीनों सितारों के 10 साल के सफर का जश्न मनाया जा रहा है।

    वहीं, इस खास मौके पर फिल्ममेकर करण जौहर ने आलिया, वरुण और सिद्धार्थ के लिए एक खास प्यार भरा नोट लिखा है और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। करण ने तीनों को अपना परिवार बताया है।

    करण जौहर लिखते हैं, "SOTY की शुरूआत एक हॉलिडे फिल्म बनाने के तौर पर शुरू हुई थी। एक फिल्म जो किसी रूप से भी किसी सिनेमाई मुकाम तक नहीं पहुंचती है.. लेकिन ये एक ऐसी फिल्म थी जो युवा, मजेदार और मनोरंजक थी। इस दौरान मुझे कभी ये नहीं लगा था कि ये फिल्म मुझे यादों और कमर्शियल सक्सेस के अलावा भी और कुछ दे जाएगी।"

    6 Days to Ram Setu: अक्षय कुमार स्टारर 'राम सेतु' से जुड़ी खास बातें जानें यहां6 Days to Ram Setu: अक्षय कुमार स्टारर 'राम सेतु' से जुड़ी खास बातें जानें यहां

    करण ने आगे लिखा, "इस फिल्म ने मुझे तीन बेहद खास रिश्ते दिये हैं.. सिड, वरुण और आलिया मेरा परिवार बन चुके हैं। मैं अपनी मां के अलावा इन तीनों से हर दिन बात करता हूं। मुझे तब तक कभी नहीं पता था कि मेरे अपने बच्चे होंगे, लेकिन मेरी पहली पिता वाली फिलिंग इन्हीं तीनों के जरिए आई थी। आई लव यू सिड, आई लव यू वरुण और आलिया आई लव यू (हां, हां मैं जानता हूं मुझे ये बार-बार नहीं कहना चाहिए लेकिन प्यार है तो है..) मैं अपने बच्चों को ये कहता हूं और मैं इन तीनों को भी यही कहता हूं। लव यू टू द मून एंड बैक.."

    English summary
    Karan Johar's Special Note For Alia Bhatt, Sidharth Malhotra And Varun Dhawan As Student Of The Year clocks 10 years. This was the debut film of all the 3 stars.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X