twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    KGF और Kantara के बाद, फिल्म इंडस्ट्री में 3000 करोड़ लगाने के लिए हैं मेकर्स, 5 सालों की प्लानिंग

    |
    kantara-and-kgf-makers-hombale-films-to-invest-rs-3000-crore-in-film-industry

    "केजीएफ" और "कांतारा" जैसी पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स का लक्ष्य आने वाले पांच सालों में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करना है। होम्बेल फिल्म्स के फाउंडर विजय किरागंदूर ने कहा कि कंपनी सभी दक्षिण भाषाओं में फिल्में बनाने की योजना बना रही है।

    उन्होंने कहा, "हम भारत में मनोरंजन उद्योग में अगले पांच वर्षों के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का इरादा रखते हैं। हमें विश्वास है कि मनोरंजन उद्योग अधिक से अधिक विकसित होगा।"

    पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हम सभी genre की कहानियां सामने लाएंगे। हर साल पांच-छह फिल्में होंगी, जिनमें एक इवेंट फिल्म भी शामिल है। फिलहाल हमारी योजना सभी दक्षिण भाषाओं में फिल्में बनाने की है। जमीन से जुड़ी और सांस्कृतिक रूप से निहित कहानियों के माध्यम से हम व्यापक दर्शकों तक पहुंचना चाहते हैं।"

    Sunny Deol के बेटे Karan Deol का फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हैं फैंस, हो रही है तारीफ, VideoSunny Deol के बेटे Karan Deol का फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हैं फैंस, हो रही है तारीफ, Video

    उन्होंने कहा, "हम कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो ग्लोबल दर्शकों द्वारा पसंद किया जाए, लेकिन हम चाहते हैं कि यह हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़ी हो। हम युवा पीढ़ी के लिए कुछ बेहतर लाना चाहते हैं। साथ ही हम भारतीय अर्थव्यवस्था में भी योगदान देना चाहते हैं।" .

    रिपोर्ट्स की मानें तो बैनर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लेखकों और फिल्म निर्माताओं के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है। होम्बले फिल्म्स के साथी चालुवे गौड़ा ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड के दो प्रमुख लेखकों को बैनर के लिए फिल्में लिखने के लिए साइन किया है।

    उन्होंने कहा, "हम हिंदी में कुछ लेखकों के साथ काम कर रहे हैं.. एक बार कहानी तैयार हो जाने के बाद हम निर्देशकों और फिर अभिनेताओं की तलाश करेंगे। हम सबसे पहले लेखकों पर ध्यान केंद्रित करते हैं क्योंकि वे वही होते हैं जो कहानी बनाते हैं.."

    बता दें, अगले साल होम्बले की चार से पांच फिल्में रिलीज होने वाली हैं, अगले दो साल के लिए उनके पास 12 से 14 फिल्में होंगी।

    English summary
    Hombale Films, the production house behind Kannada blockbusters “KGF” and “Kantara”, aims to invest Rs 3,000 crore in the Indian entertainment industry in the coming five years.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X