twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts
    BBC Hindi

    लड़कर मिली है हर चीज़, पहुंचाई है लोगों के अंहकार को ठेस: कंगना रनौत

    By सुप्रिया सोगले - मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
    |

    'मुझे ज़िंदगी में हर चीज़ लड़ने के बाद ही मिली है, फिर चाहे वो छोटी हो या बड़ी.'

    बॉलीवुड में अक्सर बग़ावती मूड में नज़र आने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत की नई फ़िल्म 'सिमरन' रिलीज़ के लिए तैयार है.

    'सिमरन' के ट्रेलर लॉन्च के वक्त मुंबई में कंगना ने मीडिया से कहा, ''मेरा सफर काफ़ी अलग है. मुझे लगता था कि क्या वाकई में मेरा सफ़र अनोखा है?

    • मेरे सफ़र में एक ही पहलू निकल के सामने आता है कि मुझे हर चीज़ लड़ाई करके ही मिली है.
    • अब तो ये लड़ाई मेरी ज़िंदगी का नियम बन गया है. मुझे इससे दिक्क़त भी नहीं है. मेरा जो हक़ है, मैं उसे ऐसे या वैसे लेकर ही रहूंगी."

    सिमरन फ़िल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता क्या बोले?

    राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीत चुके डायरेक्टर हंसल मेहता ने बताया, ''काफ़ी वक़्त से कंगना रनौत के साथ काम करने की ख़्वाहिश थी. कंगना के पीछे 2014 से लगे थे और कई स्क्रिप्ट सुनाई और फ़ाइनली कंगना को 'सिमरन' फ़िल्म का क़िरदार पसंद आया और उन्होंने साथ काम करने की हामी भरी.''

    हालांकि हंसल मेहता ने कंगना रनौत को उनकी पहली फ़िल्म "गैंगस्टर" के बाद एक फ़िल्म का ऑफ़र दिया था.

    हंसल मेहता को उम्मीद थी की कंगना फ़िल्म कर लेंगी पर कंगना ने मना कर दिया. ज़ाहिर है कि इससे हंसल मेहता के अहंकार को ठेस पहुंची होगी.

    इस क़िस्से को भूल चुकी कंगना का कहना था कि उन्हें याद रहे या ना रहे पर वो लोगों के अहंकार को ज़रूर ठेस पहुंचाती आई हैं.

    लेखक का क्रेडिट चोरी?

    फ़िल्म के लेखक अपूर्व असरानी ने कंगना रनौत पर आरोप लगाया था कि फ़िल्म में उनका क्रेडिट छीना गया है.

    इस विवाद पर अपनी टिपण्णी करते हुए कंगना ने कहा, "अपूर्व असरानी का अब कोई श्रेय बचा नहीं है. उन्होंने जिस क्रेडिट का अनुरोध किया था, सब दिया गया है. मुझे उनकी बात समझ नहीं आ रही है. उन्होंने ही मुझे अतिरिक्त डायलॉग लेखक में नाम देने का सुझाव दिया था. हम दोनों ने साथ में काम किया."

    "वो मेरे घर आते थे. कई महीनों के बाद उन्होंने वो आपत्ति वाला लेख लिखा, जब फ़िल्म "रंगून" के फ्लॉप होने के बाद दो- तीन लोगों ने मुझपर शब्दों से वार किया.''

    कंगना का मानना है कि ये पूरा किस्सा सोची समझी साज़िश थी, क्योंकि अपूर्व को सारा श्रेय मिल चुका है.

    फ़िल्म 'सिमरन' में कंगना रनौत अमेरिका में बसी गुजरती लड़की का किरदार निभा रही हैं. फ़िल्म 15 सितंबर को रिलीज़ होगी.

    कंगना ने सैफ़ से पूछा, तो मुझे किसान होना चाहिए था?

    कंगना को भिड़ने से डर क्यों नहीं लगता?

    कंगना के पीड़ित कार्ड से थक चुका हूं: करण

    कंगना ने खोला बॉलीवुड में दोस्त न होने का राज़

    (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

    BBC Hindi
    English summary
    Kangana Ranaut talks about controversy related to simran.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X