twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''यदि मुझे या मणिकर्णिका को नेशनल अवार्ड नहीं मिला तो यह बिल्कुल गलत होगा''- कंगना रनौत

    |

    रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। लेकिन साथ ही फिल्म काफी विवादों का भी हिस्सा रही। खैर, हाल ही में फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने जो बयान दिया है, उससे नया विवाद शुरु हो सकता है। कंगना ने कहा- यदि मुझे या फिल्म मणिकर्णिका को इस साल नेशनल अवार्ड नहीं दिया जाता है तो यह उस अवॉर्ड की विश्वसनीयता पर ही प्रश्न चिह्न लगाएगा।

    अजय देवगन VS दीपिका पादुकोण- तानाजी से क्लैश होगी छपाकअजय देवगन VS दीपिका पादुकोण- तानाजी से क्लैश होगी छपाक

    जी हां, कंगना ने सीधे सीधे राष्ट्रीय पुरस्कार पर ही सवाल उठा दिया है। कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ चीज़ें ऐसी हैं कि अगर आप उनका सम्मान नहीं करोगे तो यह उस संस्था का ही अपमान होगा। अगर मैं किसी और अच्छे काम को देखती हूं तो मैं यह कहने से पीछे नहीं हटूंगी कि वो मुझसे बेहतर है।

    Kangana Ranaut

    मणिकर्णिका को साल की सबसे बेहतर फिल्म बताते हुए कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि पिछले साल तब्बू जी ने अंधाधुन में बेहद शानदार काम किया था। उन्होंने जो किया, उसे देखकर मैं हैरान हो गयी थी। वहीं इस साल यदि मणिकर्णिका से बेहतर कोई परफॉर्मेंस होगी, मैं निश्चित रूप से उसकी प्रशंसा करूंगी, लेकिन मुझे नहीं लगता ऐसा होगा।

    बता दें, कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर में अब तक 3 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया है। उन्होंने मधुर भंडारकर की फ़िल्म फ़ैशन के लिए पहली बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था। इसके बाद क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड से नवाज़ा गया था।

    English summary
    Kangana Ranaut says National Awards’ credibility will be questioned if Manikarnika doesn’t win.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X