twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पॉप स्टार रिहाना पर भड़की कंगना रनौत- वो किसान भारत को बांटना चाहते हैं, तुम शांत बैठो बेवकूफ

    By Filmibeat Desk
    |

    किसान आंदोलन को लेकर बहस का मामला सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक फैल चुका है। कई बड़े स्टार्स इस मामले पर अपनी राय दे चुके हैं। कंगना रनौत लगातार किसान आंदोलन और कुछ दिन पहले हुई हिंसा को लेकर लगातार अपनी बात रख रही हैं। ऐसे में जब भी देश से जुड़ी कोई समस्या हो तो ऐसे में खबरों की नजर कंगना रनौत के बयान पर होती है।

    इस बार भी कंगना रनौत ने ऐसा बयान दिया है जो कि उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। साथ ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी हो रही हैं। पॅाप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने तीखी टिप्पणी की है। कंगना ने कहा कि ये किसान नहीं आतंकवादी हैं।

    Kangana ranaut, Farmer

    आपको बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन करीब 70 से अधिक दिन से जारी है। किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए वहां पर कड़ी सुरक्षा और पुलिस बल का इस्तेमाल किया गया है। प्रदर्शन वाली जगहों पर इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।

    पॅाप स्टार और मशहूर सिंगर रिहाना का किसानों को समर्थन

    पॅाप स्टार और मशहूर सिंगर रिहाना का किसानों को समर्थन

    पॅाप स्टार और मशहूर सिंगर रिहाना ने किसानों के समर्थन मेंट्वीट किया है। उन्होंने एक खबर को शेयर किया है। रिहाना ने खबर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? #FarmerProtest

    कंगना ने बोला ये किसान नहीं आतंकवादी

    कंगना ने बोला ये किसान नहीं आतंकवादी

    कंगना रनौत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं। जो भारत को बांटना चाहते हैं।

    चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले

    चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले

    कंगना रनौत ने आगे कहा कि ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॅालोनी बना दे। शांति से बैठो बेवकूफ। हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें।

    रिहाना की बड़ी आवाज

    रिहाना की बड़ी आवाज

    गौरतलब है कि रिहाना इंटरनेशनल स्टार हैं, देश के किसान आंदोलन पर उनका समर्थन एक बड़ी आवाज मानी जा रही है।

    किसान हिंसा पर भड़की कंगना रनौत

    किसान हिंसा पर भड़की कंगना रनौत

    इससे पहले 26 जनवरी को किसानों की हिंसा पर कंगना ने बोला था कि"झंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़ गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आँगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आँगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गंवार देश का। शर्म कर लो आज

    किसान आंदोलन का खर्च 70 हजार करोड़

    किसान आंदोलन का खर्च 70 हजार करोड़

    कंंगना ने ये भी लिखा थ कि किसान आंदोलन का खर्च 70 हजार करोड़ है,धरने के कारण इंडस्ट्री और छोटी फैक्ट्रीयों में इकॅानोमिक स्लोडाउन होगा, जिससे दंगे भड़केंगे। दिलजीत और प्रियंका क्या आप अपने एक्शन समझते हैं। इसके कितने गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इसकी भरपाई कौ करेगा?

    English summary
    Kangana ranaut reaction on rihanna tweet on farmers protest ,here read all the details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X