twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मणिकर्णिका के विरोध के डर से कंगना ने बोल दिया सच, ऐसा होगा विवादित सीन

    By Salman
    |

    फिल्म पद्मावत के बाद बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म मणिकर्णिका के विरोध की आग उठती दिखाई दे रही है। ये फिल्म जितनी खूबसूरत है और लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे है। आपको बता दे कि फिल्म को लेकर जितना लोगो में उत्साह है उतना ही कुछ अफवाहों के कारण डर भी है।

    बॉलीवुड की ये जोड़ियां, इस चॉकलेट डे को बनाएंगी खास, श्रद्धा और आदित्य पर नजरबॉलीवुड की ये जोड़ियां, इस चॉकलेट डे को बनाएंगी खास, श्रद्धा और आदित्य पर नजर

    हाल ही में ये सामने आया कि कुछ लोगों ने इस बात का आरोप लगाया है कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई को गलत तरीके से दिखाया गया है और इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है। उस दल का कहला है कि ऐसा करके रानी लक्ष्मीबाई की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इस विषय में जब कंगना से बात की गई तो कोई और नजारा ही सामने आया है। दरअसल कंगना का कहना था कि जो आपको बताया जा रहा है ऐसा कुछ नही है।

    kangana ranaut, manikarnika, कंगना रनौत, मणिकर्णिका

    इस फिल्म का सहारा लेकर कुछ लोग प्रसिद्ध होना चाहते है और फिल्म में ऐसा कुछ भी नही हो जो ऐसी वीरांगना के शान के विपरीत हो जिसने अकेले ही अंग्रेजो को मजा चखाया था। इसको अफवाह बताते हुए कंगना ने इस बात का खुलासा किया है कि आप लोग ऐसी किसी भी अफवाह को ना माने।

    उन्होने ये भी बोला कि जोधपुर मे भी इस फिल्म से जुड़ा कोई भी विवाद नही है और आप लोग इस बात निश्चिंत रहे। हाल ही में एक यात्रा के दौरन इन अफवाहों के चलते कंगना को देखकर मुंबई एयरपोर्ट में भीड़ जमा हो गई थी जहां पर बोलते हुए कंगना ने कहा था कि फिल्म में किसी भी तरह के प्रेम प्रसंग अंग्रेजों के साथ नही है।

    ब्राह्मण महासभा के साथ मिली करणी सेना, अब कंगना की मणिकर्णिका का करेगें विरोधब्राह्मण महासभा के साथ मिली करणी सेना, अब कंगना की मणिकर्णिका का करेगें विरोध

    इस फिल्म भारत की बेटी झांसी की रानी की वीरता का बखान किया गया है। उनका कहना था कि कोई ऐसा सोच भी कैसे सकता है कि कोई फिल्म मेकर इतनी बड़ी गलती करेगा। गौरतलब हो कि फिल्म मणिकर्णिका को बाहुबली के राइटर ने लिखा है और इस सच्ची कहानी से इतना प्रभावित हो गए कि उन्होने अपनी बेटी का नाम मणिकर्णिका रख दिया है।

    इस फिल्म मे कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है और टीवी से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही अंकिता लोखंडे भी इस फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभा रही है जो रानी लक्ष्मीबाई की खास सहेली होती है। फिल्म की शूटिंग अब राजस्थान के बीकानेर में शुरु होने वाली है जहां फिल्म के आखिरी सीन शूट किए जाएंगे।

    English summary
    Kangana ranaut reacted on Manikarnika controversy. she said the film will definitely create a feeling of pride amongst the people. There is no love affair in the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X