twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मधुबाला बनकर कंगना खोलेंगी जिंदगी के कई राज

    |

    बॉलीवुड में 'Venus Of The Screen' या 'सिनेमा की सौन्दर्य देवी' के नाम से विख्यात मधुबाला की कहानी हर कोई जानना चाहता हैं। तो चलिए उनका इंतजार अब खत्म होने वाला हैं क्योंकि फिल्मकार अनुराग एक ऐसी फिल्म बनाने जा रहे हैं जो मधुर मुस्कान की मल्लिका मधुबाला के जीवन पर आधारित होगी जिसमें लीड रोल निभायेंगी कंगना रनाउत। इस फिल्म के बारे में अनुराग का कहना है कि मूल रूप से ये फिल्म मधुबाला की मुहब्बत और शादी की दास्तां को लोगों के सामने लायेगी। इस रोल को लेकर कंगना भी काफी उत्तसाहित है, उन्होंने पहले भी पर्दे पर मधुबाला जैसे किरदार जीने की तमन्ना की थी, जो अब पूरी होने वाली है।

    गौरतलब है कि भारतीय फिल्म जगत में अपना एक अलग मुकाम रखने वाली मधुबाला ने हार्ट की बीमारी के चलते सिर्फ 36 साल में दुनिया को अलविदा कर दिया था। बेबी मुमताज के नाम से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप से अपना करियर शुरू करने वाली मधुबाला ने बहुत ही कम समय में नाम कमाया था। दौलत और शौहरत की मल्लिका मधुबाला का निजी जीवन काफी कष्टदायक रहा। वो अपने मां-बाप की 11 संतानों में से एक थीं। उन्ही की जीविका से उनके घर का चूल्हा जलता था लेकिन मधुबाला ने कभी भी अपनी इस जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा।

    फिल्म 'महल' से बतौर अभिनेत्री पर्दे पर नजर आने वाली मधुबाला ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। फ़ागुन, हावरा ब्रिज, काला पानी, और चलती का नाम गाड़ी और मुगल-ए-आजम ने उनको भारतीय सिनेमा की महारानी बना दिया। मधुबाला ने कम से कम 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जो सुंदरता की देवी हो, दौलत और शौहरत जिनके कदम चूमती हो भला उससे कौन मुहबब्त नहीं करना चाहेगा। भारत भूषण, प्रदीप कुमार, दिलीप कुमार और किशोर कुमार..ये वो नाम है जिन्होंने मधुबाला से मुहब्बत कीं। लेकिन मधुबाला का दिल दिलीप कुमार से हार गया। अफसोस.. ये इश्क परवान नहीं चढ़ पाया और नाकाम मुहब्बत का दंश झेलते हुए मधुबाला दिल की मरीज हो गई।

    दिलीप कुमार के इंकार के बाद मधुबाला ने महान फनकार किशोर कुमार की दूसरी पत्नी बनना स्वीकार किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनका शरीर उनका साथ छोड़ रहा था और नौ साल की लंबी बीमारी के बाद अभिनय और सुंदरता की रानी ने दुनिया से विदाई ले ली। ये ही कहानी अनुराग फिल्मी पर्दे पर चित्रित करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने खूबसूरत कंगना रनाउत को चुना है। देखते हैं उनकी ये कोशिश कितना रंग लाती है?

    English summary
    Actress Kangana Ranaut To Play Madhubala In Kishore Kumar Biopic.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X