twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मणिकर्णिका कंट्रोवर्सी - दो लोग तो मेरी फिल्म बीच में ही छोड़कर भाग गए - कंगना रनौत

    |

    कंगना रनौत की मणिकर्णिका रिलीज़ भले ही होने वाली है लेकिन फिल्म और कंट्रोवर्सी दोनों हाथ पकड़ कर आगे बढ़ रहे हैं। कंगना ने हाल ही में मणिकर्णिका, हैदराबाद में प्रमोट की और इस दौरान खुलकर फिल्म की कंट्रोवर्सी के बारे में बात की। कंगना ने फिल्म के लेखक केवी विजयेंद्र को धन्यवाद किया कि वो पूरी फिल्म के साथ मज़बूती से खड़े रहे।

    कंगना ने साथ में ये भी बताया कि फिल्म में अचानक से निर्देशक की कुर्सी संभालना उनके लिए आसान बात नहीं थी। गौरतलब है कि फिल्म के असली डायरेक्टर कृष अब फिल्म के बारे में बात ही नहीं कर रहे हैं और कंगना का कहना है कि वो कृष के साथ क्रेडिट बांटने को तैयार हैं लेकिन उन्हें कोई दिक्कत नहीं है अगर कृष अब फिल्म के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं।

    kangana-ranaut-manikarnika-controversy-writer-kv-vijayendra-played-the-spoilsport

    इस दौरान कंगना ने जी खोलकर बाहुबली लेखक और मणिकर्णिका के लेखक केवी विजयेंद्र की तारीफ की। केवी कंगना के लिए फिल्म में सपोर्ट सिस्टम बने नज़र आए हैं। हालांकि, फिल्म की पूरी कंट्रोवर्सी केवी की वजह से ही शुरू हुई है। वैसे कंगना के साथ मणिकर्णिका कंट्रोवर्सी आज से नहीं शुरू है।

    Most Seen: इन 4 ब्लॉकबस्टर की याद दिलाती है मणिकर्णिका, हूबहू वही सीनMost Seen: इन 4 ब्लॉकबस्टर की याद दिलाती है मणिकर्णिका, हूबहू वही सीन

    पहले ये फिल्म कोई और बना रहा था लेकिन बाद में उनसे फिल्म का सारा आईडिया लेकर कंगना कमल जैन के पास पहुंची और अपनी खुद की फिल्म बनाने लगी। जानिए इसके बाद फिल्म में क्या क्या कंट्रोवर्सी खड़ी हुई -

    English summary
    Kangana Ranaut while promoting her film Manikarnika in Hyderabad, opened up about the controversies of the filn and as she spilled the beans, the only person who should be blamed is writer KV VIjayendra.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X