twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कमल हासन को झटका: विश्वरूपम पर लगा बैन

    |

    बहुमुखी प्रतिभा के धनी कमल हासन को जोर का झटका लगा है उनकी महात्वाकांक्षी फिल्म की रिलीज पर तमिलनाडु पर दो हफ्ते के लिए रोक लगा दिया गया है। बुधवार देर रात को तमिलनाडु सरकार ने आदेश दिया कि फिल्म विश्वरूपम को तमिलनाडु में रिलीज नहीं किया जायेगा क्योंकि फिल्म में कुछ ऐसा है जो कि राज्य में दंगे की शक्ल दे सकता है। मालूम हो कि सरकार ने यह कदम मुस्लिम संगठनों की उस अपील पर लगाया है जिसमें कहा गया है कि कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दिखाया गया है जो कि स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

    वहीं फिल्म के निर्माता-निर्देशक कमल हासन ने कहा है कि उनकी फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, कुछ लोग मेरी फिल्म का बिडनेस खराब करने के मद्देनजर यह बात कह रहे हैं। मेरी फिल्म मनोरंजन के लिए है ना कि दंगा फैलाने के लिए।

    गौरतलब फिल्म विश्वरूपम में अपना सबकुछ दांव पर लगाने वाले कमल हासन के लिए मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले सिनेमाघर वाले कमल हासन का विरोध कर रहे थे क्योंकि कमल हासन ने फिल्म को सिनेमाघरो के साथ-साथ डीटीएच पर लांच करने की सोची थी जिससे सिनेमाघरों को लगा कि उनका बिजनेस चौपट हो जायेगा। जिसके चलते कमल हासन ने अपनी फिल्म रिलीज को 11 जनवरी से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी थी। फैसला लिया गया था कि फिल्म 25 जनवरी को छोड़कर तेलगू और तमिल में तो रिलीज होगी लेकिन हिंदी में नहीं।

    लेकिन लगता नहीं कि फिल्म अब तमिल में भी रिलीज हो पायेगी। फिल्म को 25 जनवरी को प्रदर्शित होना था। आपको बता दें कि कमल हासन ने 'विश्वरूपम' की डीटीएच रिलीज के लिए कुल पांच डीटीएच कंपनियों के साथ करार किया है। फिल्म मे कमल हासन, पूजा कुमार, राहुल बोस जैसे लोगों ने अभिनय किया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक कमल हासन ही है। यह कमल की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।

    English summary
    Kamal Haasan’s much-awaited Vishwaroopam was banned for two weeks in Tamil Nadu on Wednesday night.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X