twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मिस्टर खान छोड़ देंगे भारत क्योंकि अच्छे दिन आने वाले हैं!

    |

    Kamaal R Khan to leave India because Narendra Modi is next Prime Minister
    हेडलाइन पढ़कर हैरान हो गये होंगे आप कि ये मिस्टर खान कौन हैं। हम जानते हैं कि खान सरनेम सुनते ही आपके जहन में शाहरुख, सलमान और आमिर खान का ही ख्याल जहन में आता है। लेकिन हम यहां पर इन तीनों में से किसी भी खान की बात नहीं कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपने विवादित बयानों के चलते काफी मशहूर मिस्टर खान यानी कि कमाल आर खान की। कमार आर खान कभी किसी सेलिब्रिटी पर तो कभी किसी फिल्म पर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब अपने बॉलीवुड करियर में तो मिस्टर खान ने ऐसा कुछ किया नहीं जो लोग उनकी चर्चा करें। लेकिन ट्विटर पर अपने इन कॉंट्रोवर्शियल ट्वीट्स को लेकर जरुरत केआरके काफी सुर्खियां बनाते हैं।

    जानिए क्यों हारे केजरीवाल और उनकी पार्टी आप?

    साल 2014 के लोकसभा चुनावों के परिणाम धीरे धीरे सामने आ रहे हैं और लगातार मोदी सरकार को ही जीत के आसार बढ़ रहे हैं। हालांकि राहुल गांधी भी अपने क्षेत्र में कई हजार वोटों से आगे हैं लेकिन इसके बावजूद अधिकर क्षेत्रों में भाजपा की ही जीत के आसार हैं। नरेंद्र मोदी ने देश को बदलने के लिए जितने बड़े बड़े वादे किये हैं उन सभी वादों को लेकर पूरा देश काफी उत्साहित है। सभी नरेंद्र मोदी की ही जीत की कामना कर रहे हैं। यहां तक कि बॉलीवुड के स्टार्स भी।

    लेकिन वहीं कमाल आर खान के शायद देश छोड़ने का वक्त आ गया है। क्योंकि कमाल आर खान ने पिछले साल 2013 में अगस्त माह में कहा था कि अगर मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो वो देश छोड़कर चले जाएंगे। अब चुनावी परिणाम देखकर तो यही लग रहा है कि केकेआर के देश छोड़ने का वक्त आ गया है। केकेआर ने ट्वीट किया था ये मेरा पूरे देश को चैलेंज है कि अगर नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री बने तो मैं सिर्फ ट्विटर ही नहीं बल्कि ये देश भी छोड़कर चला जाउंगा।

    अपने एक और ट्वीट पर उन्होंने लिखा "अगर मैं खुद को सुपरस्टार कहूं तो मुझे कुछ ना कहियेगा। अगर रॉबर्ड वोडरा खुद को पूर्व और मोदी खुद को अगले प्रधानमंत्री कह सकते हैं तो मैं खुद को सुपरस्टार क्यों नहीं कह सकता।" तो अब देखना है कि नरेंद्र मोदी की जीत के बाद कमार आर खान अपने इस स्टेटमेंट पर क्या कहेंगे।

    English summary
    Kamaal R Khan earlier tweeted that he will not only twitter but also will leave India if Narendra Modi will become the Prime Minister. Narendra Modi is leading in Loksabha Election 2014.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X